क्या निरहुआ ( Nirahua) और आम्रपाली हो गये दो से एक? क्या गुपचुप तरीके से दोनों ने कर ली है नेपाली शादी? निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का वेडिंग वीडियो देखने के बाद मन में इस तरह के सवाल आना जायज हैं. अब आप तक ये वीडियो पहुंचा या नहीं. वो हम नहीं जानते हैं, लेकिन हां अगर नहीं देखा है, तो कोई बात नहीं. हम दिखा देते हैं.
क्या हो गई निरहुआ-आम्रपाली की शादी?
दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे दोनों भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार हैं. फैंस हमेशा ही इन्हें साथ देखना पसंद करते हैं. इसलिये जब-जब ये किसी म्यूजिक वीडियो या फिल्म में साथ नजर आते हैं, तो वो हिट हो जाता है. खैर, अब इन बातों से थोड़ा आगे बढ़ते हैं. बीते कुछ दिनों से आम्रपाली और निरहुआ नेपाल में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. जहां से वो फैंस के लिये पल-पल की खबर अपडेट करते रहते हैं.
Poonam Dubey-Golu Raj का धमाकेदार सॉन्ग 'जरूरत' रिलीज, शादी के बाद प्यार में डूबा दिखा कपल
हाल ही में आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर निरहुआ के साथ फोटो शेयर की थी, जिसमें निरहुआ उनके कानों में फूल लगाते नजर आ रहे थे. नेपाल में दोनों का ये रोमांटिक अंदाज देख कर हर किसी का दिल खुशी से गदगद हो गया. अभी लोगों को रोमांटिक पिक्चर की ट्रीट मिली ही थी कि उनका नया वेडिंग वीडियो सामने आया है. जिसके बाद लोग निरहुआ और आम्रपाली को उनके नये सफर की बधाई देते नहीं थक रहे हैं.
रेड ड्रेस में Monalisa ने अपने किलर अंदाज से बिखेरा जलवा, खूबसूरती पर फिदा हुए फैंस
वीडियो और फोटो देख कर तो यही लग रहा है कि निरहुआ और आम्रपाली ने नेपाल में नेपाली रीति-रिवाज से ब्याह रचा लिया है. अगर आप भी यही सोच कर खुश हो रहे हैं, तो अफसोस आप जागती आंखों से सुहाने सपने देख रहे हैं. असल में निरहुआ और आम्रपाली की शादी नहीं हुई है. ये तस्वीर और वीडियो दोनों की आने वाली फिल्म निरहुआ बनल करोड़पती का है.
जानने के बाद दिल टूट गया ना. खैर, इसमें कर भी क्या सकते हैं. हकीकत में ना सही. फिल्म में ही दोनों को शादी करता देख खुश हो लीजियेगा. ठीक है!