Bhojpuri Songs: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का सुपरहिट गाना 'मीठा मीठा बथे कमरिया' का दूसरा पार्ट रिलीज हो गया है. रिलीज के साथ ही गाना बहुत तेजी से वायरल भी हो रहा है. 'मीठा मीठा बथे कमरिया 2' मा अम्मा फिल्म्स के यूट्यूब पर रिलीज किया गया है.
पवन सिंह के फैंस को ये गाना बहुत पसंद आ रहा है. मा अम्मा फिल्म्स प्रस्तुत गाना 'मीठा मीठा बथे कमरिया 2' आज सुबह ही रिलीज किया गया है. इस गाने का पवन सिंह के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. गाने की खास बात ये है कि पवन सिंह ने इस गाने में अपनी खूबसूरत आवाज दी है.
इतना ही नहीं गाने के वीडियो में भी पवन सिंह अपने डांस से धमाका करने वाले हैं. साथ ही इस गाने को पवन सिंह ने ही प्रोड्यूस भी किया है. पवन सिंह को गाने से काफी उम्मीदें हैं. वे कहते हैं कि गाना 'मीठा मीठा बथे कमरिया 2' पहले पार्ट से भी मजेदार है.
पवन सिंह का कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास है की ये यह सबके दिलों पर छा जाएगा. इस गाने को रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है, लिरिक्स प्रकाश बारूद ने दिए हैं और म्यूजिक छोटे बाबा बसही का है. गाने को को-प्रोड्यूसर रवि सिंह ने भी किया है.