scorecardresearch
 

Pawan Singh पर बरसे Khesari Lal Yadav- मंच पर दारू पीकर नहीं जाना चाहिए, सरेआम भिड़े सुपरस्टार्स

हाल ही में पटना के एक कार्यक्रम में पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव का नाम लिए बिना ही उनपर निशाना साधा. रिपोर्ट्स की माने तो पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कोई यहां जा रहा है कोई वहां, जिसे जहां जाना है वहां जाए, हम वहां कबका काम करके आ चुके हैं.' 

Advertisement
X
पवन सिंह, खेसारी लाल यादव
पवन सिंह, खेसारी लाल यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खेसारी-पवन में छिड़ी जंग
  • दोनों ने की जुबानी लड़ाई
  • भोजपुरी सुपरस्टार हैं खेसारी-पवन

भोजपुरी सिनेमा के दो सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पवन सिंह ने फिल्म जगत में अपनी एक अलग जगह बनाई है. दोनों की ही बड़ी फैन फॉलोइंग है. इन दोनों का जब भी कोई गाना रिलीज होता है तो फैंस बड़े चाव से उसे सुनते हैं. लेकिन एक वक्त पर करीबी दोस्त रहे पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच जुबानी जंग छिड़ चुकी है. दोनों एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. 

Advertisement

खेसारी-पवन की जुबानी जंग

हाल ही में पटना के एक कार्यक्रम में पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव का नाम लिए बिना ही उनपर निशाना साधा. रिपोर्ट्स की माने तो पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कोई यहां जा रहा है कोई वहां, जिसे जहां जाना है वहां जाए, हम वहां कबका काम करके आ चुके हैं.' इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘इस तरह के लोग अभी ये कल्पना भी नहीं कर सकते कि पवन सिंह कहां-कहां गाना गाएंगे.’ पवन सिंह के इस बयान पर खेसारी लाल यादव ने भी अब पलटवार किया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

सिंगर शिप्रा गोयल के साथ Khesari Lal का 'रोमांटिक राजा', सलमान खान के कोरियोग्राफर हैं निर्देशक

खेसारी बोले- दारू पीकर मत जाओ

खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘खुद को खड़ा करो, भोजपुरी को बड़ा करो. मैं जिन्हें इतना बड़ा मानता था उन्हें मेरे नाम से दिक्कत है.’ खेसारी लाल यादव ने आगे कहा, ‘मंच पर इंसान को अच्छे मन से रहना चाहिए, दारू पीकर नहीं जाना चाहिए. दारू पीकर जाना अच्छी बात नहीं है.’

Advertisement

Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट, जानिए क्या है मामला

खेसारी लाल यादव ने कहा, ‘कुछ लोगों को लगता है कि उनके द्वारा खींची लकीर पर ही दुनिया चलती है, तो आप ही निर्णय ले लीजिए कि आदरणीय भिखारी ठाकुर जी, शारदा सिन्हा जी, मनोज तिवारी, मृदुल जी जैसे दिग्गजों ने कुछ नहीं किया. ये बहुत ही शर्मनाक बात है और मैं ऐसे लोगों से प्रतियोगिता नहीं करता, बस अपना काम करता हूं.’

 

Advertisement
Advertisement