खेसारी लाल यादव मौजूदा समय में भोजपुरी इंडस्ट्री के बहुत बड़े स्टार हैं. वे देशभर में पॉपुलर हैं और उनके गाने दुनियाभर में वायरल होते हैं. एक्टर लेकिन किसी ना किसी कंट्रोवर्सी में भी फंसते रहते हैं. हाल ही में वे नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल वे बक्सर जेल में बंद खतरनाक अपराधी संदीप से बातचीत करने की वजह से सुर्खियों में हैं. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का वीडियो वायरल हुआ है. इसपर डीएसपी ने कहा अभी कुछ नहीं बोल सकता. मामले पर कई सारे मायने निकाले जा रहे हैं.
खेसारी लाल का विवादित वीडियो वायरल
जेल में बंद गैंगस्टर संदीप यादव तथा भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक वर्चुअल बातचीत का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में यह देखा जा रहा है कि खेसारी लाल यादव जेल में बंद संदीप यादव से बात कर रहे हैं. संदीप ने जहां ब्लू रंग की टीशर्ट पहन रखी है वहीं खेसारी लाल यादव काले रंग की टीशर्ट में नजर आ रहे हैं. एक और वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें संदीप यादव लाल रंग की टीशर्ट पहने हुए किसी से वीडियो कॉल कर रहा है. दूसरे वीडियो में भी वह किसी को वीडियो कॉल कर रहा है. वैसे इस वीडियो में दूसरी तरफ कौन है यह यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है क्योंकि दूसरी तरफ से वीडियो विजिबल नहीं है.
दोनों वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुए प्रशासन के बीच हड़कंप का माहौल मच गया. आनन-फानन में अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम डीआइयू की टीम के साथ केंद्रीय कारा पहुंच गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान संदीप यादव से बातचीत की गई साथ ही जेल के अधिकारियों व कर्मियों से पूछताछ भी की गई. ऐसे जब गोरख राम से सवाल किया गया तो वो जवाब देने से मना करते नजर आए.
प्यार में टूटा Pawan Singh का दिल, इमोशनल कर रहा है Yaad Aati Nahin गाना
उठ रहे कई सारे सवाल
कई सारे सवाल इस प्रकरण के इर्द-गिर्द घूमते नजर आ रहे हैं. पहला सवाल तो ये है कि जेल से अपराधी की करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद इसपर पुलिस का रिएक्शन इतना ढीला क्यों था. वीडियो अपने आप में एक बड़ा सबूत होता है इसपर पुलिस कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं देना चाह रही. साथ ही इस बारे में भी लोग सोच रहे हैं कि आखिर किस हालात में खेसारी लाल को संदीप से बात करनी पड़ी. फिलहाल मामले पर अभी अपडेट आना बाकी है.