scorecardresearch
 

जब स्कूटी से धनिया खरीदने पहुंचे भुवन बाम, फैन ने समझा उन्हें पाकिस्तानी, ऐसा क्या हुआ?

भुवन बाम ने कहा कि मुझे पता नहीं था कि यूट्यूब भी कोई चीज होती है. मुझे लगता था कि यूट्यूब पर केवल बॉलीवुड फिल्मों के ट्रेलर डलते हैं, गाने डलते हैं, इसके अलावा कुछ नहीं होता. मैं फेसबुक पर अपने वीडियोज बनाकर डालता था. उस समय पाकिस्तान में यूट्यूब बैन था.

Advertisement
X
भुवन बाम
भुवन बाम

'साहित्य आजतक 2022' के मंच पर भुवन बाम ने बताया कि रातोरात वह किस तरह पाकिस्तान में पॉपुलर हो गए थे. उन्होंने अपना एक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया था जो पाकिस्तान के कराची शहर में मशहूर हो गया. कराची यूनिवर्सिटी में भुवन बाम के इस वीडियो को स्टूडेंट्स एक बार नहीं, बल्कि बार-बार देखने लगे. रातोरात उनके फेसबुक पेज पर लाइक्स आ गए. कराची, इस्लामाबाद के लोगों ने उन्हें डायरेक्ट मैसेजेज करने शुरू कर दिए. आखिर यह वाकया हुआ कैसे, इसके बारे में कॉमेडियन ने खुलकर बताया. 

Advertisement

भुवन बाम ने सुनाई दिलचस्प कहानी
भुवन बाम ने कहा कि मुझे पता नहीं था कि यूट्यूब भी कोई चीज होती है. मुझे लगता था कि यूट्यूब पर केवल बॉलीवुड फिल्मों के ट्रेलर डलते हैं, गाने डलते हैं, इसके अलावा कुछ नहीं होता. मैं फेसबुक पर अपने वीडियोज बनाकर डालता था. उस समय पाकिस्तान में यूट्यूब बैन था. कुछ तीन-चार साल पहले ही पाकिस्तान ने यूट्यूब से बैन हटाया है. वहां के लोगों ने उस समय मेरे फेसबुक पर एक वीडियो देखा. कराची में वह वीडियो मशहूर हो गई. स्टूडेंट्स उसे खूब देखने लगे. मैं एक रात सोया, यह देखकर कि मेरे वीडियो पर 10-15 लोगों ने ही लाइक किया है. 

"अगले दिन जब मैं उठा तो मैंने सोचा कि देखूं कितने लोगों ने उस वीडियो को देखा और लाइक किया. मैंने देखा 15 हजार लोगों ने उस वीडियो को लाइक किया हुआ था. मैंने सोचा की जीवन बदल चुका है. मैं बन चुका हूं बड़ा आदमी. फिर जब मैंने कॉमेंट्स पर नजर डाली तो देखा कि कराची, इस्लामाबाद, इन सब जगहों से मुझे कॉमेंट्स आए हुए थे. मैंने सोचा शायद स्पैम होगा. मैं हर किसी की आईडी पर गया और मैसेज करके बताया कि मैं भुवन बाम हूं तो सबका रिप्लाई आया कि हां, हमें पता है. जब सर्वे किया तो पता चला कि कराची की एक यूनिवर्सिटी में मेरा वीडियो वायरल हुआ था."

Advertisement

"फिर एक दिन मेरी आई ने बोला कि स्कूटी पर जाकर दूध और धनिया ले आ. मैं गया तो एक ठेले से मैं चीजें ले रहा था. वहां एक शख्स आया और उसने मेरे से कहा कि सर, आप वही हो न वीडियो वाले? बहुत अच्छे वीडियो बनाते हो. तो क्या आप पाकिस्तान से हो. मैंने कहा नहीं, मैं यहीं का हूं, दो गली छोड़कर रहता हूं. उस शख्स ने कहा कि मुझे लगा आप पाकिस्तान से हो. तो मैंने उससे कहा कि अगर पाकिस्तान से होता तो धनिया, दूध खरीदने यहां आता? वह मुस्कुराकर चला गया. तब मेरे दिमाग में आय़ा कि लोगों को शायद यह लगता है कि मैं पाकिस्तान से हूं तो मुझे यह इमेज बदलनी होगी. मैंने अपने वीडियोज में दिल्ली के किस्से, तकिया कलाम और यहां के मार्केट के किस्से शेयर करने शुरू किए, तब जाकर मेरे बारे में लोगों ने जाना कि मेरी पैदाइश दिल्ली की है और मैं दिल्ली का रहने वाला हूं."

 

Advertisement
Advertisement