बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है. इसी के साथ शो को विनर भी मिल गया है. रुबीना दिलैक विनर बन गई हैं. बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले में सभी एक्स कंटेस्टेंट और टॉप 5 कंटेस्टेंट के घरवाले भी पहुंचे थे. शो को इंटरेस्टिंग बनाने की काफी कोशिश की गई. हालांकि, ग्रैंड फिनाले एपिसोड ने दर्शकों को बीच-बीच में बोर भी किया. यूजर्स ने ट्विटर पर जमकर शो को ट्रोल किया है.
शो की तरह ही ग्रैंड फिनाले का एपिसोड ऑडियंस को कुछ खास रास नहीं आया. फिनाले में होस्ट सलमान खान ने कई स्टार्स का वेलकम किया. माधुरी दीक्षित से लेकर धर्मेंद्र तक ने शो में शिरकत की लेकिन एपिसोड दर्शकों के दिल को छू नहीं पाया. कोशिश तो पूरी की गई कि ग्रैंड फिनाले एपिसोड को एंटरटेनमेंट से भरा बनाया जाए, पर मेकर्स यूजर्स की इस उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाए हैं. यूजर्स ने ट्विटर पर शो के ग्रैंड फिनाले को लेकर काफी कुछ कहा है. कुछ ने इसे प्रमोशन फिनाले बताया है तो कुछ ने इसे प्रवचन विनर कह दिया है.
#BiggBoss14Finale #Pravachan is the winner 😂😂😂😂😂🤪
— GOAT 🐐 (@NARAYANARAO17) February 21, 2021
Glad that I did not see a single episode of #BiggBoss14Finale for the second consecutive year.
— Pragati kumar (@pragatik) February 21, 2021
#BiggBoss14Finale
— priyanka (@priyankashalke) February 21, 2021
Promotion Finale!
Finale me finalist hi nahi dikh rahe🤣🤣🤣
— Aka_Clumsy_Girl (@aka_clumsy_girl) February 21, 2021
Kya bakwas hai
#BiggBoss14Finale
Bor kr re yrrr ye
— Mahesh🦁Rubina🕊️ (@MaheshB70593137) February 21, 2021
Please announce winner #RubinaDilaik #BiggBoss14Finale
Ye bigboss ka finale kam colours ke sare serials kk promote krne wala koi family award function... So irritating #BiggBoss14Finale
— Sanaya❤️Shreya (@im_sanaya_) February 21, 2021
एक यूजर ने लिखा- 'खुश हूं कि मैंने बिग बॉस 14 का एक भी एपिसोड नहीं देखा'. एक यूजर लिखते हैं- 'फिनाले में फाइनलिस्ट ही नहीं दिख रहे'. एक यूजर ने तो अपनी बोरियत को दर्शाते हुए लिखा- 'बोर कर रहे हैं यार ये...प्लीज अनाउंस विनर रुबीना दिलैक'. वहीं शो में चैनल के दूसरे शोज के कलाकारों को देखकर एक यूजर ने नाराजगी जताई. यूजर ने लिखा- 'ये बिग बॉस का फिनाले कम कलर्स के सारे सीरियल्स के प्रमोट करने वाला फैमिली अवॉर्ड फंक्शन ज्यादा लग रहा है...बहुत ही तंग करने वाला'.
- My Parents were so excited to see Rubina's Performance & Seeing her lifting the Trophy but @ColorsTV u totally ruined it. Bechare Sooo gye..!#RubinaDilaik #BiggBoss14Finale
— Maya (@Maya_Rajvanshii) February 21, 2021
😂😂😂😂
— Krisha Saini (@krishasaini01) February 21, 2021
Nahi season 15 ke premiere ke time 🙈#BiggBoss14Finale #BB14 #BigBoss14 https://t.co/m4vN783khV
अली गोनी का शॉकिंग एविक्शन
मालूम हो कि शो में शॉकिंग एविक्शन का ऐलान करते हुए सबसे पहले राखी सावंत एविक्ट हुईं. उन्होंने 14 लाख रुपये का ऑफर स्वीकार किया और शो से बाहर हो गईं. उनके बाद अली गोनी का एविक्शन हुआ. अली गोनी का एविक्शन काफी शॉकिंग रहा.