
Bigg Boss के 16वें सीजन में इन दिनों एक ही नाम छाया हुआ है, और वो है अब्दू रोजिक का. अब्दू छोटे भाईजान बनकर हर किसी का दिल जीत रहे हैं. 3 फुट के अब्दू तजाकिस्तान के रहने वाले हैं. वो एक सिंगर हैं और वहां काफी पॉपुलर हैं. हाल ही में अब्दू का एक गाना छोटा भाईजान रिलीज हुआ. इस गाने ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. बिग बॉस के घर में भी अब्दू ये गाना गाते कई बार दिख जाते हैं. ये वीडियो सॉन्ग भारत में जबरदस्त हिट हो चुका है. वहीं इस गाने में अब्दू के साथ इश्क फरमा रही मॉडल भी लोगों का ध्यान बटोर रही हैं.
तजाकिस्तान के सिंगर अब्दू के साथ इस वीडियो में जो लड़की आपको दिख रही हैं. वो कोई और नहीं बल्कि भारत की सोनल रतुरी हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कौन है सोनल रतुरी?
मॉडलिंग के साथ वकालत करती हैं सोनल
सोनल का जन्म उत्तराखंड के नैनीताल में हुआ था, लेकिन वो बाद में बैंगलोर में शिफ्ट हो गई थीं. सोनल ने वकालत पढ़ी है, लेकिन उनका शुरू से इंटरेस्ट एक्टिंग और मॉडलिंग में था. इसलिए उन्होंने लॉयर की पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग को भी जारी रखा. सोनल अपने परिवार का बेहद शुक्रिया अदा करती हैं, क्योंकि इस फील्ड में करियर बनाने के उन्होंने बहुत सपोर्ट किया. सोनल कहती हैं कि उनकी मां हमेशा से ही सपोर्टिव रही हैं. लेकिन वो अपने दोनों भाईयों को स्पेशल मेनशन करती हैं, क्योंकि वो दोनों सोनल को हमेशा गाइड करते हैं.
किलर लुक वाली सोनल
सोनल रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं. वो एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 33 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर अपने अकाउंट पर मोटिवेशनल लाइन्स, फैशन लाइफस्टाइल, फिटनेस से जुड़ी चीजें पोस्ट करती रहती हैं. सोनल की फोटोज बेहद ग्लैमरस हैं. मानना पड़ेगा कि उनका स्टाइल गजब का है. सोनल ने अपने अकाउंट पर ट्रेडिशनल से लेकर बिकिनी तक में फोटोज शेयर की हुई हैं. इसी पॉपुलैरिटी की वजह से उन्हें अब्दू रोजिक के साथ गाने में काम करने का मौका मिला.
बॉलीवुड में काम करना सोनल का सपना
सोनल शुरू से ही एक्टिंग करना चाहती थीं. उनका सपना है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस बने. सोनल मानती हैं कि एक्टिंग सबसे बेस्ट तरीका अपने अंदर के कैरेक्टर्स को एक्सप्लोर करने का, जो आपको लगता है, आप कभी नहीं कर सकते हो. आपको हर दिन नए चैलेंज मिलते हैं. एक कैरेक्टर में ढलने के लिए आपको बहुत वक्त लगता है. आप अपने आप को भूलकर उस किरदार में ढलते हो, जो बहुत मेहनत का काम है. सोनल का सपना है कि वो राजकुमार राव, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, आयुष्मान खुराना के साथ काम करे. सोनल की 2020 में एक वेब सीरीज आने वाली थी, लेकिन उस पर ग्रहण लग गया और किसी वजह से वो बंद हो गई.
अब अब्दू के साथ गाना कर सोनल को एक बार फिर मौका मिला है. सोनल का प्रेजेंस प्रॉमिसिंग है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें आगे और कितने मौके मिलते हैं.