फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. रियलिटी शो स्टार अर्चना गौतम को लेकर एक शॉकिंग खबर आ रही है. दरअसल, कांग्रेस की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और एक्ट्रेस अर्चना गौतम, 29 सितंबर 2023 के दिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) कार्यालय पहुंची थीं. इसके अलावा इस वीकेंड अगर आप कुछ फनी, एक्शन से भरपूर और ड्रामा-रोमांस देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं.
महानायक अमिताभ का 81वां बर्थडे होगा खास, आपकी हो सकती हैं उनकी यादगार फिल्मों से जुड़ी ये चीजें
11 अक्टूबर 2023 को महान सुपरस्टार अमिताभ बच्चन 81 साल के हो जाएंगे. इससे पहले एक अनूठे ढंग से उनकी यादगार फिल्मों से जुड़ी चीजों की नीलामी की जाएगी. अमिताभ की जंजीर, दीवार, फरार, शोले जैसी आइकॉनिक फिल्मों के पोस्टर और दूसरी यादें इस नीलामी में आपकी हो सकती हैं.
'बिग बॉस 16' फेम अर्चना गौतम संग कांग्रेस दफ्तर के बाहर हुई मारपीट, खींचे बाल, Video
अर्चना गौतम का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई, जबकि वो महिला आरक्षण बिल को लेकर पार्टी अध्यक्ष खरगे और प्रियंका गांधी को बधाई देने आई थीं. पर उन्हें और उनके पिता दोनों में से किसी को भी वहां एंट्री नहीं मिली.
परिणीति चोपड़ा की शादी का एक्स्क्लूसिव वीडियो, राघव बोले- थैंक्यू मिसेज चड्ढा, सोचा नहीं था ऐसा तोहफा मिलेगा
परिणीति ने वीडियो तो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, पर क्योंकि राघव इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादा एक्टिव नहीं, इसलिए उन्होंने अपने दुल्हनिया संग इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया. इसपर कैप्शन के साथ रिएक्ट भी किया.
OTT trending: सस्पेंस, थ्रिलर, एक्शन और ड्रामा से भरपूर होगा ये वीकेंड, देख सकते हैं ये फिल्में-वेब सीरीज
हर बार की तरह इस बार भी हम आपके लिए लिस्ट के साथ हाजिर हैं. इस वीकेंड अगर आप कुछ फनी, एक्शन से भरपूर और ड्रामा-रोमांस देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं.
ऐतिहासिक होगी शाहरुख-प्रभास की टक्कर, इंडियन सिनेमा को सबसे कमाऊ दिन दिखाएंगी सलार और डंकी!
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' इस साल क्रिसमस वाले वीकेंड से पहले आ रही है. अब शाहरुख से टक्कर लेने, प्रभास भी अपनी फिल्म 'सलार' लेकर आ रहे हैं. दोनों ही बहुत बड़ी फिल्में हैं और दोनों में काफी कुछ दांव पर लगा है. दोनों फिल्मों का क्लैश इंडियन सिनेमा के लिए, एक दिन की सबसे बड़ी कमाई लेकर आ सकता है.