scorecardresearch
 

सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोले मास्टरमाइंड विकास गुप्ता?

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई को मिलने के बाद कई बॉलीवुड और टीवी सितारों ने रिएक्ट किया था. सभी को उम्मीद है कि अब सुशांत की मौत का सच सामने आएगा.

Advertisement
X
विकास गुप्ता
विकास गुप्ता

बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिसाहिक फैसला सुनाते हुए मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए. जिसके बाद से सुशांत के फैंस और परिवारवालों ने राहत की सांस ली. अब मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने भी सुशांत मामले की सीबीआई जांच पर रिएक्ट किया है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोले विकास गुप्ता?
ईटाइम्स टीवी से इस फैसले के बारे में बोलते हुए विकास गुप्ता ने कहा- मैं कहूंगा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में ना सिर्फ न्याय दिया है बल्कि एक उम्मीद की किरण भी जगाई है. इस फैसले के बाद मैं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति और अंकिता लोखंडे के मैसेज का इंतजार कर रहा था. मेरा पहला रिएक्शन ट्विटर चैक करना था. मुझे भरोसा था अगर ऐसा हुआ होगा तो दीदी और अंकिता ने जरूर ट्वीट किया होगा.

विकास गुप्ता ने आगे कहा- सबसे गलत ये देखना था कि सुशांत की फैमिली पर हमला किया गया. उन्हें शेम किया गया. मैं इसमें अंकिता लोखंडे का नाम भी लूंगा. जिस भी परिस्थिति से वे लोग गुजरे वो सब काफी बुरा था. बता दें, सुशांत विकास गुप्ता को काफी करीब से जानते थे. उनकी सुशांत और अंकिता से अच्छी दोस्ती थी. सुशांत के निधन के बाद विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर सुशांत और अंकिता के रिश्ते के बारे में भी बताया था.

Advertisement

शहनाज-हिमांशी के बाद बिग बॉस में होगी पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल की एंट्री

पंडित जसराज के अंतिम दर्शन को पहुंचे संगीत जगत के दिग्गज, देखें PHOTOS

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई को मिलने के बाद कई बॉलीवुड और टीवी सितारों ने रिएक्ट किया था. सभी को उम्मीद है कि अब सुशांत की मौत का सच सामने आएगा. इस केस की जांच सीबीआई ने तेजी के साथ शुरू कर दी है.    

Advertisement
Advertisement