scorecardresearch
 

Film wrap: बिग बॉस में अर्जुन कपूर की एंट्री, कैसी थी होने वाले दामाद संग शत्रुघ्न सिन्हा की पार्टी?

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. 21 जून से बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है.

Advertisement
X
अनिल कपूर
अनिल कपूर

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. कई बड़े टीवी स्टार्स, यूट्यूबर और जर्नलिस्ट बिग बॉस के घर में धमाल मचाने आ रहे हैं. इस सीजन दर्शकों को बहुत कुछ नया और अलग देखने को मिलने वाला है. इसके अलावा 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा अपने सपनों के राजकुमार जहीर इकबाल की दुल्हन बनेंगी. शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

Advertisement

रेणुकास्वामी मर्डर केस: 30 लाख देकर लगवाई बॉडी ठिकाने, दर्शन ने किया पूरा इंतजाम, उधार लिए थे 40 लाख
पुलिस ने जानकारी दी है कि दर्शन ने अपने बयान में बताया है कि उसने अपने एक दोस्त से 40 लाख रुपये उधार लिये थे. ये पैसा उन्होंने अपने साथी अपराधियों को सबूत मिटाने के लिए दिया, जिससे हत्या की बात को छुपाया जा सके.

सलमान के जाते ही ब‍िग बॉस में हुई अर्जुन कपूर की एंट्री, 10 साल बाद चाचू संग करेंगे डांस
इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. 21 जून से बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है.

Bigg Boss OTT Season 3 का ग्रैंड प्रीमियर आज, अनिल कपूर ने संभाली कमान, जाने कब-कहां देखें शो
Bigg Boss OTT का तीसरा सीजन 21 जून से शुरू हो रहा है. रियलिटी शो का आगाज हो, इससे पहले जान लते हैं बिग बॉस ओटीटी 3 से जुड़ी सारी डिटेल्स. कब और कहां शो देख सकते हैं. इस बार क्या अलग होने वाला है, थीम क्या होगी, बीबी हाउस का लुक कैसा है... 

Advertisement

रोनित रॉय के एक्टिंग टैलेंट पर 'उड़ान' के डायरेक्टर को था शक, नाम सुनकर बोले 'वो टीवी सीरियल वाला?'
'उड़ान' के डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने ने अब बताया है कि रोनित का नाम उन्हें फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने सजेस्ट किया था. लेकिन उन्हें ये डाउट था कि टीवी की दुनिया से आए रोनित, उनकी फिल्म में वो दम ला पाएंगे या नहीं, जिसके लिए उन्हें कास्ट किया गया है. 

कैसी थी होने वाले दामाद संग शत्रुघ्न सिन्हा की मुलाकात? सामने आई इनसाइड फोटो
23 जून को सोनाक्षी सिन्हा अपने सपनों के राजकुमार जहीर इकबाल की दुल्हन बनेंगी. शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

आमिर खान के बेटे जुनैद की फ‍िल्म 'महाराज' से हटा बैन, Netflix पर हुई रिलीज
खबर आ रही है कि तीन दिन तक चली सुनवाई के बाद फिल्म की रिलीज पर से रोक हटा दी गई है. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ये रिलीज भी हो चुकी है. फैन्स इसे देख सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement