फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. अनिल कपूर का रियलिटी शो 21 जून से स्ट्रीम होगा. 14 कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं. सीरीज 'मिर्जापुर 3' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने कहा कि वक्त आ गया है जब उन्हें उनके पुराने बयानों के लिए माफ कर दिया जाना चाहिए.
Bigg Boss OTT Exclusive: इन 14 कंटेस्टेंट की होगी एंट्री, बॉक्सर-जर्नलिस्ट, इंफ्लूएंसर्स का नाम शामिल
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का धमाकेदार आगाज बस 1 दिन बाद होने वाला है. शो 21 जून से जियो सिनेमा ऐप पर स्ट्रीम होगा. इस बार शो में काफी कुछ बदलेगा. क्योंकि 'झक्कास' स्वैग के लिए फेमस अनिल कपूर इसके होस्ट हैं. शो के कंफर्म 14 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ गई है, ये नाम जानकर आपकी एक्साइटमेंट हाई होने वाली है.
'वक्त आ गया है कि मुझे माफ कर दिया जाए', पुराने बयान पर बोलीं मीरा राजपूत
2017 में एक इवेंट के दौरान मीरा राजपूत ने वर्किंग मदर्स के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी कोई 'पपी' (कुत्ते का पिल्ला) नहीं है. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया था कि अगर महिलाएं अपने बच्चों के साथ वक्त नहीं बिता सकतीं तो उन्हें पैदा क्यों करना. अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मीरा ने कहा कि उन्हें लेकर सबसे बड़ी गलत धारणा ये है कि वो कामकाजी मांओं को नीचे दर्जे का मानती हैं. साथ ही उन्होंने अपने पुराने कमेंट को लेकर अफसोस भी जाहिर किया.
विरासत पाने, दहशत फैलाने आ गए हैं कालीन भैया-गुड्डू पंडित, 'मिर्जापुर 3' का ट्रेलर रिलीज
सीरीज 'मिर्जापुर 3' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'मिर्जापुर' सीरीज को अपनी राजनीति, रंगबाजी और खून-खराबे के लिए जाना जाता है. ट्रेलर से साफ है कि नए सीजन में भी आपको इन सभी चीजों का भरपूर मिश्रण मिलेगा.
बिग बॉस हाउस की दिखी पहली झलक, शानदार हैं बेडरूम से लेकर किचन तक, 'ड्रैगन' ने खींचा ध्यान
अनिल कपूर का रियलिटी शो 21 जून से स्ट्रीम होगा. 14 कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर बिग बॉस हाउस की फोटोज वायरल हो रही हैं. हर बार की तरह इस बार भी ये घर उतना ही खूबसूरत, आलीशान और लग्जूरियस है. घर को कलरफुल टच दिया गया है. ताकि ये वाइब्रेंट लगे.
3 दिन बाद दुल्हन बनेंगी सोनाक्षी, शादी की तैयारियों में जुटे शत्रुघ्न, सामने आई पहली तस्वीर
बॉलीवुड डीवा सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को जहीर इकबाल की दुल्हनिया बनने जा रही हैं. सिन्हा परिवार में जोर-जोर से शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इन तैयारियों के बीच शत्रुघ्न सिन्हा की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.