scorecardresearch
 

Film Wrap: विनर बनते ही करोड़पति BF से शादी करेंगी सना, यूट्यूबर की तीसरी बीवी बन पछताईं कृतिका?

शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ आपको बताते हैं हम हमारे फिल्म रैप में. बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की विनर बनने के बाद एक्ट्रेस सना मकबूल की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. तुर्की के शूटर ने ओलंपिक में मेडल जीता, लेकिन बधाई बॉलीवुड एक्टर आदिल हुसैन को मिलने लगी. तीसरी शादी के 7 महीने बाद शोएब मलिक दूसरे हनीमून पर निकल गए हैं.

Advertisement
X
सना मकबूल, कृतिका मलिक
सना मकबूल, कृतिका मलिक

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की विनर बनने के बाद एक्ट्रेस सना मकबूल की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. बिग बॉस हाउस से बाहर निकलते ही उनकी शादी की चर्चा शुरू हो गई है. तुर्की के शूटर ने ओलंपिक में मेडल जीता, लेकिन बधाई बॉलीवुड एक्टरआदिल हुसैन को मिलने लगी. तीसरी शादी के 7 महीने बाद शोएब मलिक दूसरे हनीमून पर निकल गए हैं. वहीं बिग बॉस खत्म होने के बाद कृतिका मलिक ने यूट्यूबर अरमान मलिक की तीसरी बीवी बनने पर चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement

विनर बनते ही करोड़पति 'बॉयफ्रेंड' से शादी करेंगी सना मकबूल? मां को दिए 25 लाख, बोलीं- एक बेटी...

बिग बॉस जीतने के बाद सना मकबूल ने कहा कि वो शो की प्राइज मनी अपनी मां को देंगी. एक्ट्रेस बोलीं- मैं प्राइज मनी के साथ बहुत चीजें करना चाहती हूं, लेकिन सबसे खास ये है कि मैं अपनी मां के लिए पैसों को इस्तेमाल करूंगी. क्योंकि शादी के बाद मैं घर छोड़कर चली जाऊंगी.

तुर्की के शूटर ने ओलंपिक में जीता मेडल, एक्टर आदिल हुसैन को मिलने लगी बधाई, किया रिएक्ट 

हाल ही में तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था. कैजुअल लुक में यूसुफ ने प्रतियोगिता में भाग लिया था और बड़ी जीत हासिल की. इसके लिए इंटरनेट पर बॉलीवुड एक्टर आदिल हुसैन को बधाई मिलने लगी. अब एक्टर ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है.

Advertisement

सना मकबूल बनीं बिग बॉस की विनर, करोड़पति 'बॉयफ्रेंड' संग मनाया जश्न, दिखी जीत की खुशी

सना मकबूल को बहुत-बहुत बधाई...आखिर उनका सपना पूरा हो गया है. सना ने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. विनर बनकर सना बेहद खुश हैं. सना ने परिवार और रुमर्ड बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी संग जीत का जश्न मनाया. 

यूट्यूबर की तीसरी बीवी बन पछताईं कृतिका? रिश्ते को बताया 'गलती', बोलीं- कोई 2 शादी....

बिग बॉस से बाहर आने के बाद कृतिका मलिक ने अरमान की तीसरी बीवी बनने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने लोगों से दो शादियां ना करने की अपील की है. 

तीसरी शादी के 7 महीने बाद दूसरे हनीमून पर शोएब मलिक, पत्नी की बांहों में हुए रोमांटिक

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने 20 जनवरी 2024 को एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी शादी की थी. शादी के बाद सना और शोएब मलिक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. इन दिनों दोनों अपने दूसरे हनीमून पर हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement