scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT: सिद्धार्थ की यादों के साथ बिग बॉस वीकेंड की शुरुआत, एमोशनल हुए करण जौहर

बिग बॉस ओटीटी में संडे का वार शुरू करने से पहले करण जौहर ने सिद्धार्थ शुक्ला को नम आंखों से याद किया. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ दिल के बहुत अच्छे और हंसमुख इंसान थे. उनकी मुस्कान बेहद प्यार थी और वह दिल के साफ थे. उनके जाने इस दुनिया में ना होने की कमी हमेशा खलती रहेगी. बिग बॉस ओटीटी में सिद्धार्थ के बिग बॉस 13 के घर में बीते पलों को भी दिखाया गया. 

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला, करण जौहर
सिद्धार्थ शुक्ला, करण जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धार्थ शुक्ला को करण ने किया याद
  • सिद्धार्थ की याद में इमोशनल हुए करण
  • करण को याद आई सिद्धार्थ की मुस्कान

बिग बॉस 13 के विनर रहे टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक हुए निधन से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद कई सेलेब्स ने उनके निधन की खबर पर हैरानी और शोक जताया. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर को भी सिद्धार्थ के जाने से बड़ा सदमा पहुंचा है. ऐसे में बिग बॉस ओटीटी के होस्ट करण जौहर ने एक्टर को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

करण ने सिद्धार्थ को दी श्रद्धांजलि

बिग बॉस ओटीटी में संडे का वार शुरू करने से पहले करण जौहर ने सिद्धार्थ शुक्ला को नम आंखों से याद किया. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ दिल के बहुत अच्छे और हंसमुख इंसान थे. उनकी मुस्कान बेहद प्यार थी और वह दिल के साफ थे. उनके जाने इस दुनिया में ना होने की कमी हमेशा खलती रहेगी. बिग बॉस ओटीटी में सिद्धार्थ के बिग बॉस 13 के घर में बीते पलों को भी दिखाया गया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

Sidharth Shukla की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाई फैन कोमा में, एक्टर की मौत से पहुंचा सदमा

सिद्धार्थ की मुस्कान को याद रखेंगे करण

बता दें कि करण जौहर और सिद्धार्थ शुक्ला ने साथ में फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में काम किया था. इस फिल्म से दोनों के बीच दोस्ती हुई थी. करण, सिद्धार्थ के टैलेंट और जिंदादिली को पसंद करते थे. सिद्धार्थ के निधन के बाद करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर कर कहा था कि वह हमेशा सिद्धार्थ की मुस्कान और उनके दयालु दिल को याद रखेंगे. 

Advertisement
करण जौहर की इंस्टा स्टोरी

राहुल वैद्य ने कॉन्सर्ट में गाया सिद्धार्थ शुक्ला का फेवरेट गाना, एक्टर को किया डेडिकेट

सदमे में शहनाज गिल

2 सितम्बर को सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ है. वह 40 साल के थे. सिद्धार्थ के अचानक जाने से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहार दौड़ गई थी. उनके दोस्त और परिवार के सदस्य इस सदमे से अभी उबर रहे हैं. सिद्धार्थ की करीबी दोस्त शहनाज गिल और एक्टर की मां रीता शुक्ला की हालत भी इस समय काफी खराब है. 

 

Advertisement
Advertisement