पाकिस्तानी स्टार फवाद खान के भारत में भी बहुत सारे फैन्स हैं और इन फैन्स के लिए एक बड़ी खबर आ रही है. फवाद खान के लीड रोल वाली फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' 13 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और ये फिल्म पाकिस्तानी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. दुनिया भर में फिल्म ने शानदार कमाई की है और यूके बॉक्स ऑफिस पर तो इसने बड़ी इंडियन फिल्मों RRR और KGF 2 को भी पीछे छोड़ दिया. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' 10 मिलियन डॉलर से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है.
अब रिपोर्ट्स हैं कि दुनिया भर में धमाल मचाने के बाद, सबसे बड़ी पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' अब इंडिया में भी रिलीज होने जा रही है. फवाद खान ने 2017 में फिल्म 'खूबसूरत' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. 'कपूर एंड सन्स' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में उनके काम को काफी पसंद किया गया था. फवाद के इंडियन फैन्स के लिए 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' का रिलीज होना किसी तोहफे से कम नहीं होगा.
रणवीर सिंह की 'सर्कस' के साथ क्लैश!
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' 23 दिसंबर को इंडिया के थिएटर्स में रिलीज हो सकती है. सूत्र ने बताया, 'जी स्टूडियोज फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं और भारत में इसे रिलीज करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. अगले हफ्ते ये साफ हो जाएगा कि फिल्म भारत के सिनेमा हॉल्स में पहुंचेगी या नहीं और ये 23 दिसंबर को रिलीज होगी या किसी और तारीख पर.'
'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' अगर 23 दिसंबर को रिलीज होती है, तो इसका क्लैश डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' के साथ होगा, जिसमें लीड एक्टर रणवीर सिंह हैं. 16 दिसंबर को हॉलीवुड की बड़ी फिल्म 'अवतार 2' भी रिलीज हो रही है और इसके एक हफ्ते बाद ही 'सर्कस' और 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' के आने से स्क्रीन्स की गिनती को लेकर मामला फंस जाएगा. थिएटर्स के लिए ये तय करना उश्किल हो जाएगा कि वो किस फिल्म को कितनी स्क्रीन्स देंगे.
भारत में बैन हैं पाकिस्तानी आर्टिस्ट
2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के हेडक्वार्टर पर आतंकी हमले के बाद, इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन लगाया था. इसके बाद 2019 में पुलवामा हमले के बाद इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर ऑफिशियली बैन लगा दिया था. यह बैन अभी तक जारी है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' को भारत में रिलीज करने की रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं, तो लोगों का इसपर क्या रिएक्शन होता है.
'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' की बात करें, तो इसे पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म बताया गया है. 200 करोड़ पाकिस्तानी रुपये कमाने वाली ये फिल्म वहां की सबसे कमाऊ फिल्म भी है. फवाद खान की 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट', 1979 में आई पाकिस्तानी क्लासिक फिल्म 'मौला जट्ट' का रीमेक है.