कम उम्र में कोई कामयाबी की नई कहानी कैसे लिखता है, ये कोई भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) से सीखे. छोटी सी उम्र में एक्टर ने भोजपुरी इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमा लिया है. इन दिनों वो अपनी फिल्म 'सईयां हमार कलाकार बा' (Saiyan Hamar Kalakar Baa) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अब फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया गया है.
अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना रिलीज
अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी इंडस्ट्री के उन सेलेब्स में शुमार हैं, जिनके गानों और फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. हाल ही में एक्टर की फिल्म 'सईयां हमार कलाकार बा' से नया गाना 'बिना मेकअप के' (Bina Makeup Ke) के रिलीज हुआ. इस गाने में वो एक्ट्रेस अरुणा गिरी (Aruna Giri) संग रोमांटिक होते दिख रहे हैं.
कौन है Sonam Kapoor के बेबी शावर में दिखा ये शख्स? दाढ़ी मूंछ के साथ पहनी वन पीस ड्रेस
'बिना मेकअप के' गाने को आप Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं. गाने में रविंद अकेला कल्लू को-एक्ट्रेस अरुणा गिरी पर लट्टू दिखाई दे रहे हैं. अब अरुणा गिरी सादगी में इतनी खूबसूरत दिखेंगी, तो कोई भी उन पर लट्टू हो जायेगा. साड़ी में अरुणा गिरी बेहद प्यारी और ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं.
वो सीरियल किलर, जिसने 100 लड़कों को मारा, फिर खुद पुलिस को बताया, पर्दे पर आएगा सच
वहीं अरविंद अकेला कल्लू हमेशा की तरह वीडियो में कूल डूड नजर आ रहे हैं. अरुणा और अरविंद अकेला कल्लू की जोड़ी ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का मन जीत लिया है. इसलिये गाना रिलीज होते ही हर ओर छा चुका है. गाने के सिंगर अरविंद अकेला कल्लू हैं. वहीं लिरिक्स श्याम देहाती और आजाद सिंह ने लिखे हैं. वहीं इसका म्यूजिक श्याम आजाद ने दिया है. वहीं अगर 'सईयां हमार कलाकार बा' फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें अरविंद अकेला कल्लू और अरुणा गिरी के साथ अवधेश मिश्रा, सोनालिका प्रसाद, प्रीति सिंह, अनीता रावत, शुबोध सेठ, राघव पांडे और श्रीगौड़ भी लीड रोल निभाते दिखने वाले हैं. गाना सुन कर बताइयेगा कि कैसा लगा.