scorecardresearch
 

अस्पताल में एडमिट हुए पॉपुलर एक्टर Amol Palekar, पत्नी ने शेयर की हेल्थ अपडेट

अमोल पालेकर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मराठी फिल्म शांता से की थी. इसके बाद रजनीगंधा फिल्म से उनका बॉलीवुड सफर शुरू हुआ. पर्दे पर साधारण और संजीदा हीरो के रूप में अमोल पालेकर ने लोगों के दिलों में खास बनाई. अमोल 70s के वो हीरो हैं, जो लाइमलाइट से दूर और अभिनय के करीब थे.

Advertisement
X
अमोल पालेकर
अमोल पालेकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्यों हॉस्पिटल में एडमिट हुए अमोल?
  • पत्नी ने बताया कैसी है तबियत

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अमोल पालेकर के फैंस के लिये एक राहत की खबर है. 77 वर्षीय अभिनेता को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनकी हालत में पहले से सुधार है. अमोल पालेकर की हेल्थ अपडेट उनकी पत्नी संध्या गोखले ने शेयर की है, जिसमें कहा गया है कि एक्टर अब पहले से ठीक हैं. 

Advertisement

अस्पताल में क्यों भर्ती हुए अमोल? 
अमोल पालेकर बॉलीवुड के मंझे हुए और सम्मानित कलाकारों में से एक हैं. एक्टर की तबियत के बारे में जानकर उनके कई चाहने वाले टेंशन में आ गये थे. हर कोई उनके ठीक होने की दुआ मांग रहा था. एबीपी लाइव से बात करते हुए अमोल पालेकर की पत्नी ने हर किसी की चिंता कम कर दी है. 

Lata Mangeshkar की अस्थियां नासिक के पवित्र रामकुंड में विसर्जि‍त, परिवार ने दी आख‍िरी विदाई

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amol Palekar (@itssmeamol)

संध्या गोखले का कहना है कि 'तबियत बिगड़ने पर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. पर अब घबराने वाली कोई बात नहीं है. वो ठीक हो रहे हैं और उनकी हालत में पहले से काफी सुधार है.' बातचीत के दौरान संध्या ने ये भी बताया कि इससे पहले भी ज्यादा स्मोकिंग की वजह से उनकी तबियत खराब हो चुकी है. आज से करीब दस साल पहले स्मोकिंग की वजह से अमोल पालेकर की तबियत काफी खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. 

Advertisement

Kapil Sharma Daughter Photos: कपिल ने बेटी संग बनाया पाउट, डब्बू रतनानी बोले- चलो साथ में शूट करते हैं

कैसे शुरू हुआ एक्टिंग करियर?
अमोल पालेकर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मराठी फिल्म शांता से की थी. इसके बाद रजनीगंधा फिल्म से उनका बॉलीवुड सफर शुरू हुआ. पर्दे पर साधारण और संजीदा हीरो के रूप में अमोल पालेकर ने लोगों के दिलों में खास बनाई. अमोल 70s के वो हीरो हैं, जो लाइमलाइट से दूर और अभिनय के करीब थे. वो सिर्फ एक अच्छे अभिनेता ही नहीं, बल्कि बेहतरीन डायरेक्टर भी हैं. डायरेक्शन में अमोल पालेकर को 5 बार नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. 


 

Advertisement
Advertisement