scorecardresearch
 

Bollywood Celebs Diwali 2021: अमिताभ से फरहान तक, बॉलीवुड स्टार्स ने ऐसे विश की दिवाली

bollywood celebs Diwal21: दिवाली के इस खास मौके पर बॉलीवुड स्टार्स फैंस को अपने अनोखे अंदाजा में बधाई दे रहे हैं. तस्वीरें व वीडियो शेयर कर स्टार्स का बधाई का सिलसिला शुरू हो गया है. देखें किस एक्टर ने किस अंदाज में फैंस को दी दिवाली की बधाई.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेलेब्रिटी पोस्ट कर फैंस को कर रहे हैं विश
  • अमिताभ बच्चन ने शेयर की फोटो

आज दिवाली की भव्य शुरुआत हो चुकी है. खुशियों और लाइट्स के इस त्योहार में हर कोई एक दूसरे को दिवाली की बधाईयां दे रहा है. ऐसे में इस खास दिन पर भला बॉलीवुड सेलेब्स अपने फैंस को विश करने में कैसे पीछे रह सकते हैं. 

Advertisement

फैंस की दिवाली स्पेशल करने के मकसद से स्टार्स अपने-अपने अंदाज में उन्हें विश कर रहे हैं. सुबह से ही सेलेब्स की ट्वीट व पोस्ट की शुरुआत हो गई है. कोई अपनी लेटेस्ट ट्रेडिशनल फोटोशूट शेयर कर फैंस को दिवाली की बधाई दे रहा है, तो वहीं कुछ स्टार्स अपनी पुरानी दिवाली की तस्वीरों के साथ फैंस संग दिवाली की यादें शेयर कर रहे हैं. 

विदेश में बसीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने फैंस को खास अंदाज में दिवाली की बधाई दी है. प्रियंका ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट के साथ प्रियंका ने कैप्शन लिखा है, हैप्पी दिवाली ईव.. लव, लाइट और खुशियां मिले सभी को, फेस्टिवल को अपनों संग प्यार के साथ मनाएं.

 

बॉलीवुड के महानायक ने अपनी और जया बच्चन की पुरानी तस्वीर को शेयर कर फैंस को हैप्पी दिवाली कहा है. इस तस्वीर में अमिताभ जया फुलझड़ी जलाते नजर आ रहे हैं. जहां अभिषेक बच्चन और श्वेता भी साथ में उनके साथ हैं. 

Advertisement

साउथ की एक्ट्रेस सामंथा ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस संग फोटो शेयर की है. इन तस्वीरों में सामंथा अपने पेट कुत्ते संग नजर आ रही हैं. इसके साथ ही सामंथा ने फायर क्रैकर को लेकर एक खूबसूरत मैसेज भी शेयर किया है.

फरहान अख्तर ने घर की पूजा की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को दिवाली विश की है. इस तस्वीर में हवन के पास बैठे फरहान अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर को टीका लगाते नजर आ रहे हैं. फरहान और शिबानी पारंपरिक ड्रेसेज में काफी अलग लग रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

इरफान खान के जाने के बाद बाबिल और उनकी मां सुतापा ने भी इरफान की तस्वीर संग खड़े होकर दिवाली की बधाई दी है. इस इमोशनल तस्वीर को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है. 

शिल्पा शेट्टी ने वीडियो शेयर करते हुए फैंस को दिवाली की बधाई दी है. वीडियो के साथ शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है, इस दिवाली खुशियां आपकी जिंदगी को रौशन करे और अपनों के प्यार से आपके जीवन में मिठास घुल जाए. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Abhay Deol (@abhaydeol)

विशेज में अभय देओल ने अनोखे अंदाज में फैंस को विश किया है. दरअसल न्यू-यॉर्क जा रहे अभय ने बताया कि सुबह 4 बजे की फ्लाइट की वजह से उन्हें रातभर नींद नहीं आई है. अभय लिखते हैं, मॉर्निंग फ्लाइट की वजह से मैं रातभर नहीं सोया.. हैप्पी दिवाली..

Advertisement

 

 

सुनील शेट्टी ने वीडियो शेयर करते हुए फैंस से अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा सिनेमाघरों में पहुंचकर बॉलीवुडवालों की दिवाली को भी खुशियों से भर दी जाए. 

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

 

जेनिलिया डिसूजा ने ऑफ वाइट साड़ी में तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैपी दिवाली कहा है. जेनिलिया इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)

 

वहीं रितेश देशमुख पूरी बच्चा पार्टी संग दिवाली की बधाई देते नजर आए. रितेश लिखते हैं, हमारे परिवार की ओर से आपके परिवार को हैप्पी दिवाली.. 

 

Advertisement
Advertisement