OTT प्लेटफॉर्म्स पर आने वालों शोज और उनके कंटेंट को लेकर अक्सर विवाद छिड़ता रहता है. इन दिनों भी मिर्जापुर से लेकर सैफ अली खान की नई सीरीज तांडव को लेकर काफी विवाद खड़े हुए हैं. ऐसे में जनता का OTT कंटेंट को सेंसर करने के बारे में क्या कहता है, साथ ही दर्शकों के हिसाब से कौन है नंबर 1 OTT स्टार, इसे जानने के लिए आजतक के लिए कार्वी इनसाइट्स लिमिटेड ने सर्वे किया. इस सर्वे में देश का मिजाज यानी मूड ऑफ द नेशन (MOTN) क्या रहा, आइए बताएं.
बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और कटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. ये दोनों एक्टर्स हिंदी फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' में नजर आने वाले हैं. इसाबेल और पुलकित ने फिल्म के अपने फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए लिखा, ''नमस्कार- आदाब अब होगी जल्दी आपसे मुलाकात! आप लोगों के साथ #SuswagatamKhushaamadeed का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए खुशी हो रही है.
वरुण धवन और उनकी मंगेतर नताशा दलाल की शादी इस वीकेंड को होने वाली है. खबर है कि दोनों रविवार 24 जनवरी को अलीबाग में शादी करेंगे. यह शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में होगी और इसमें परिवार के सदस्यों संग करीबी दोस्त शामिल होंगे.
देश का नंबर वन हीरो और हीरोइन कौन? कार्वी इनसाइट्स के साथ मिलकर आजतक के सर्वे, मूड ऑफ द नेशन यानी देश का मिजाज में इसके बारे में पता चला है. अगर बात हम एक्ट्रेस की करते हैं तो दो पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और इसमें बाजी दीपिका पादुकोण ने मार ली है. सर्वे में 12,232 लोगों से बात की गई. इसमें 17 फीसदी लोगों ने दीपिका पादुकोण को नंबर हीरोइन बताया. दूसरे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा का नाम है. 16% लोगों ने प्रियंका चोपड़ा का नाम लिया. वहीं जब देश के नंबर वन हीरो की बात आई तो 29% लोगों ने अमिताभ बच्चन को देश का नंबर वन हीरो बताया. अक्षय कुमार इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. 24% लोगों ने अक्षय कुमार का नाम लिया.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके करीबी और फैंस उन्हें हर मौके पर याद करते हैं. सुशांत अगर आज जिंदा होते तो अपना 35वां जन्मदिन मना रहे होते. आज सुशांत के जन्मदिन पर उनके फैंस उन्हें याद कर रहे हैं. ऐसे में उनकी को-स्टार्स रहीं भूमि पेड्नेकर, परिणीति चोपड़ा, श्रद्धा कपूर और कृति सेनन संग अन्य ने उन्हें याद किया है.
फिल्मी दुनिया के लिए गुरूवार का दिन उत्साह के साथ-साथ दुख से भरा रहा. खबर आई कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. तो वहीं एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के 35वें जन्मदिन पर स्टार्स और फैंस ने उन्हें याद किया. इस सबके अलावा वेब सीरीज और फिल्मों को लेकर विवाद अब भी जारी है. आइए आपको बताएं:
आजतक से बात करते हुए फिल्म में ऋचा चड्ढा के राजनीतिक गुरु का किरदार निभाने वाले एक्टर सौरभ शुक्ला ने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि अगर आप नॉर्थ इंडिया के नहीं होते तो शायद आप मुझे कह रहे होते कि ये कहानी मैडम जयललिता जी के जीवन से प्रेरित है. क्योंकि जैसे मायावती जी, काशीराम जी को अपना गुरु मानती हैं वैसे ही मैडम जयललिता जी, एम जी रामचंद्रन जी को अपना गुरु मानती थीं. तो हमारी ये कहानी कहीं से भी मायावती जी की जिंदगी से प्रेरित नहीं है और ना ही उनके जीवन पर आधारित है. क्योंकि ये कहानी उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर तैयार की गई है और एक महिला किरदार के इर्द गिर्द घूमती है और तीसरी बात ये है कि वो महिला दलित वर्ग से आती हैं तो इसलिए लोगों को ऐसा लग सकता है लेकिन सच्चाई ये नहीं है.’
सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से गए महीनों गुजर चुके हैं और आज भी उनके फैंस उन्हें न्याय मिलने का इंतजार कर रहे हैं. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन यानी सीबीआई कई महीनों से सुशांत की मौत के केस की जांच में लगी हुई है. ऐसे में अब सूत्रों ने खुलासा किया है कि सीबीआई अपनी जांच के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है और जल्द ही सुशांत की मौत के असली कारण का खुलासा कर सकती हैं.
अब कृष्णा श्रॉफ और दिशा पाटनी का एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिशा, कृष्णा की मां बनी नजर आ रही हैं. असल में आज कृष्णा श्रॉफ का जन्मदिन है. ऐसे में दिशा ने एक फनी वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. इस वीडियो में कृष्णा और दिशा मस्ती करती नजर आ रही हैं.
वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. देश के कई हिस्से में ताडंव के मेकर्स, डारेक्टर और कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं. अब यूपी पुलिस की टीम तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर से पूछताछ करने के लिए उनके घर पहुचीं हैं. अली अंधेरी DN नगर के रुस्तमजी एलिटा बिल्डिंग में रहते हैं. बता दें कि अली अब्बास, तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर हैं और इनके खिलाफ हजरत गंज पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज है.
बीजेपी नेता मनोज तिवारी के घर हाल ही में बेटी ने जन्म लिया. सोशल मीडिया पर मनोज ने दूसरी बार बेटी का पिता बनने की खुशी जाहिर की. उन्होंने बेटी को गोद में लिए फोटो भी शेयर की थी. अब एक इंटरव्यू में मनोज ने बताया कि उन्होंने अपनी नन्ही परी का क्या नाम रखा है. साथ ही मनोज ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी ऋति ने छोटी बेटी का नाम रखा है. ETimes को दिए इंटरव्यू में मनोज ने कहा- ''जब बड़ी बेटी छोटी बेटी का नाम रखती है तो बहुत अच्छा फील होता है. ऋति ने हमें पहले बता दिया था कि वो छोटी बेटी का नाम सांविका (Saanvika) रखेगी और हमने उसके निर्णय की रिस्पेक्ट की.''
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का 21 जनवरी को बर्थडे है. सुशांत अब हमारे बीच में तो नहीं हैं लेकिन उनकी यादें सभी के दिलों में ताजा हैं. हर कोई सुशांत को उनके बर्थडे पर याद कर रहा है. सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी सोशल मीडिया पर एक्टर के वीडियो शेयर किए हैं और इमोशनल नोट भी लिखा है. अंकिता ने लिखा- 'पता नहीं कैसे शुरू करूं और क्या कहूं, लेकिन आज हां मैं सुशांत के कुछ पुराने वीडियोज शेयर कर रही हूं. ये ही कुछ मेमोरीज हैं जो सुशांत के साथ की मेरे पास हैं. और मैं इसे हमेशा ऐसे ही याद रखूंगी, खुशी, बुद्धिमान, रोमांटिक और प्यारा.'
एक्ट्रेस गीता बाली ने 50 और 60 के दशक में कई शानदार फिल्मों में काम किया. उनकी अदाकारी की काफी सराहना हुई. गीता फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं. गीता की शादी पृथ्वीराज कपूर के बेटे शम्मी कपूर संग हुई थी. दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है.
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दोनों 24 जनवरी को शादी करने जा रहे हैं. लंबे समय से उनकी शादी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, अब एक्टर के करीबी ही इस बात की पुष्टि करते भी दिख रहे हैं.
बुधवार को अमेरिका को जो बाइडेन के रूप में अपना 46वां राष्ट्रपति मिल गया. उनके शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़ी हस्तियों ने परफॉर्म किया. इस लिस्ट में सिंगर लेडी गागा का नाम भी शामिल रहा जिन्होंने अमेरिका का राष्ट्रगान गाया. उस समारोह में लेडी गागा का लुक भी चर्चा का विषय रहा.