scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: बाइडेन के शपथ समारोह में छाया लेडी गागा का लुक, 24 जनवरी को शादी कर रहे वरुण-नताशा

aajtak.in | नई दिल्ली | 21 जनवरी 2021, 10:19 PM IST

बुधवार को अमेरिका को जो बाइडेन के रूप में अपना 46वां राष्ट्रपति मिल गया. उनके शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़ी हस्तियों ने परफॉर्म किया. इस लिस्ट में सिंगर लेडी गागा का नाम भी शामिल रहा जिन्होंने अमेरिका का राष्ट्रगान गाया. उस समारोह में लेडी गागा का लुक भी चर्चा का विषय रहा. बॉलीवुड की बात करें तो वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दोनों 24 जनवरी को शादी करने जा रहे हैं.

लेडी गागा लेडी गागा
10:19 PM (4 वर्ष पहले)

49 फीसदी लोग चाहते हैं OTT प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट को किया जाए सेंसर

Posted by :- pallavi

OTT प्लेटफॉर्म्स पर आने वालों शोज और उनके कंटेंट को लेकर अक्सर विवाद छिड़ता रहता है. इन दिनों भी मिर्जापुर से लेकर सैफ अली खान की नई सीरीज तांडव को लेकर काफी विवाद खड़े हुए हैं. ऐसे में जनता का OTT कंटेंट को सेंसर करने के बारे में क्या कहता है, साथ ही दर्शकों के हिसाब से कौन है नंबर 1 OTT स्टार, इसे जानने के लिए आजतक के लिए कार्वी इनसाइट्स लिमिटेड ने सर्वे किया. इस सर्वे में देश का मिजाज यानी मूड ऑफ द नेशन (MOTN) क्या रहा, आइए बताएं. 

9:47 PM (4 वर्ष पहले)

सामने आया सुस्वागतम खुशामदीद का First Look

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और कटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. ये दोनों एक्टर्स हिंदी फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' में नजर आने वाले हैं. इसाबेल और पुलकित ने फिल्म के अपने फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए लिखा, ''नमस्कार- आदाब अब होगी जल्दी आपसे मुलाकात! आप लोगों के साथ #SuswagatamKhushaamadeed का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए खुशी हो रही है. 
 

9:46 PM (4 वर्ष पहले)

इस लग्जरी मैंशन हाउस में होगी वरुण धवन की शादी

Posted by :- pallavi

वरुण धवन और उनकी मंगेतर नताशा दलाल की शादी इस वीकेंड को होने वाली है. खबर है कि दोनों रविवार 24 जनवरी को अलीबाग में शादी करेंगे. यह शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में होगी और इसमें परिवार के सदस्यों संग करीबी दोस्त शामिल होंगे.

9:07 PM (4 वर्ष पहले)

दीपिका-अमिताभ बने नंबर वन

Posted by :- Monika Gupta

देश का नंबर वन हीरो और हीरोइन कौन? कार्वी इनसाइट्स के साथ मिलकर आजतक के सर्वे, मूड ऑफ द नेशन यानी देश का मिजाज में इसके बारे में पता चला है. अगर बात हम एक्ट्रेस की करते हैं तो दो पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और इसमें बाजी दीपिका पादुकोण ने मार ली है. सर्वे में 12,232 लोगों से बात की गई. इसमें 17 फीसदी लोगों ने दीपिका पादुकोण को नंबर हीरोइन बताया. दूसरे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा का नाम है. 16% लोगों ने प्रियंका चोपड़ा का नाम लिया. वहीं जब देश के नंबर वन हीरो की बात आई तो  29% लोगों ने अमिताभ बच्चन को देश का नंबर वन हीरो बताया. अक्षय कुमार इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.  24% लोगों ने अक्षय कुमार का नाम लिया. 

Advertisement
8:08 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत के बर्थडे पर इन ऑनस्क्रीन एक्ट्रेसज ने किया याद

Posted by :- pallavi

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके करीबी और फैंस उन्हें हर मौके पर याद करते हैं. सुशांत अगर आज जिंदा होते तो अपना 35वां जन्मदिन मना रहे होते. आज सुशांत के जन्मदिन पर उनके फैंस उन्हें याद कर रहे हैं. ऐसे में उनकी को-स्टार्स रहीं भूमि पेड्नेकर, परिणीति चोपड़ा, श्रद्धा कपूर और कृति सेनन संग अन्य ने उन्हें याद किया है. 

8:08 PM (4 वर्ष पहले)

Film Wrap: सुशांत केस में आखिरी पड़ाव पर पहुंची CBI, 3 दिन बाद वरुण-नताशा की शादी

Posted by :- pallavi

फिल्मी दुनिया के लिए गुरूवार का दिन उत्साह के साथ-साथ दुख से भरा रहा. खबर आई कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. तो वहीं एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के 35वें जन्मदिन पर स्टार्स और फैंस ने उन्हें याद किया. इस सबके अलावा वेब सीरीज और फिल्मों को लेकर विवाद अब भी जारी है. आइए आपको बताएं: 

6:06 PM (4 वर्ष पहले)

क्या बोले सौरभ शुक्ला? 

Posted by :- Monika Gupta

आजतक से बात करते हुए फिल्म में ऋचा चड्ढा के राजनीतिक गुरु का किरदार निभाने वाले एक्टर सौरभ शुक्ला ने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि अगर आप नॉर्थ इंडिया के नहीं होते तो शायद आप मुझे कह रहे होते कि ये कहानी मैडम जयललिता जी के जीवन से प्रेरित है. क्योंकि जैसे मायावती जी, काशीराम जी को अपना गुरु मानती हैं वैसे ही मैडम जयललिता जी, एम जी रामचंद्रन जी को अपना गुरु मानती थीं. तो हमारी ये कहानी कहीं से भी मायावती जी की जिंदगी से प्रेरित नहीं है और ना ही उनके जीवन पर आधारित है. क्योंकि ये कहानी उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर तैयार की गई है और एक महिला किरदार के इर्द गिर्द घूमती है और तीसरी बात ये है कि वो महिला दलित वर्ग से आती हैं तो इसलिए लोगों को ऐसा लग सकता है लेकिन सच्चाई ये नहीं है.’
 

5:43 PM (4 वर्ष पहले)

Sushant Singh Death Case: जांच के आखिरी पड़ाव पर पहुंची CBI

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से गए महीनों गुजर चुके हैं और आज भी उनके फैंस उन्हें न्याय मिलने का इंतजार कर रहे हैं. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन यानी सीबीआई कई महीनों से सुशांत की मौत के केस की जांच में लगी हुई है. ऐसे में अब सूत्रों ने खुलासा किया है कि सीबीआई अपनी जांच के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है और जल्द ही सुशांत की मौत के असली कारण का खुलासा कर सकती हैं. 
 

5:19 PM (4 वर्ष पहले)

टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ की मां बनीं दिशा पाटनी

Posted by :- pallavi

अब कृष्णा श्रॉफ और दिशा पाटनी का एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिशा, कृष्णा की मां बनी नजर आ रही हैं. असल में आज कृष्णा श्रॉफ का जन्मदिन है. ऐसे में दिशा ने एक फनी वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. इस वीडियो में कृष्णा और दिशा मस्ती करती नजर आ रही हैं. 

 
Advertisement
3:28 PM (4 वर्ष पहले)

अली अब्बास के घर पहुंचीं यूपी पुलिस

Posted by :- Monika Gupta

वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. देश के कई हिस्से में ताडंव के मेकर्स, डारेक्टर और कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं. अब यूपी पुलिस की टीम तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर से पूछताछ करने के लिए उनके घर पहुचीं हैं. अली अंधेरी DN नगर के रुस्तमजी एलिटा बिल्डिंग में रहते हैं. बता दें कि अली अब्बास, तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर हैं और इनके खिलाफ हजरत गंज पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज है.
 

3:24 PM (4 वर्ष पहले)

देवी लक्ष्मी के नाम पर रखा मनोज तिवारी ने बेटी का नाम

Posted by :- Monika Gupta

बीजेपी नेता मनोज तिवारी के घर हाल ही में बेटी ने जन्म लिया. सोशल मीडिया पर मनोज ने दूसरी बार बेटी का पिता बनने की खुशी जाहिर की. उन्होंने बेटी को गोद में लिए फोटो भी शेयर की थी. अब एक इंटरव्यू में मनोज ने बताया कि उन्होंने अपनी नन्ही परी का क्या नाम रखा है. साथ ही मनोज ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी ऋति ने छोटी बेटी का नाम रखा है. ETimes को दिए इंटरव्यू में मनोज ने कहा- ''जब बड़ी बेटी छोटी बेटी का नाम रखती है तो बहुत अच्छा फील होता है. ऋति ने हमें पहले बता दिया था कि वो छोटी बेटी का नाम सांविका (Saanvika) रखेगी और हमने उसके निर्णय की रिस्पेक्ट की.''

3:24 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता ने शेयर किए Unseen Video

Posted by :- Monika Gupta

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का 21 जनवरी को बर्थडे है. सुशांत अब हमारे बीच में तो नहीं हैं लेकिन उनकी यादें सभी के दिलों में ताजा हैं. हर कोई सुशांत को उनके बर्थडे पर याद कर रहा है. सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी सोशल मीडिया पर एक्टर के वीडियो शेयर किए हैं और इमोशनल नोट भी लिखा है. अंकिता ने लिखा- 'पता नहीं कैसे शुरू करूं और क्या कहूं, लेकिन आज हां मैं सुशांत के कुछ पुराने वीडियोज शेयर कर रही हूं. ये ही कुछ मेमोरीज हैं जो सुशांत के साथ की मेरे पास हैं. और मैं इसे हमेशा ऐसे ही याद रखूंगी, खुशी, बुद्धिमान, रोमांटिक और प्यारा.' 

8:22 AM (4 वर्ष पहले)

35 साल की उम्र में गीता ने कह दिया था दुनिया को अलविदा, शम्मी कपूर संग ऐसे हुई शादी

Posted by :- Puneet Parashar

एक्ट्रेस गीता बाली ने 50 और 60 के दशक में कई शानदार फिल्मों में काम किया. उनकी अदाकारी की काफी सराहना हुई. गीता फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं. गीता की शादी पृथ्वीराज कपूर के बेटे शम्मी कपूर संग हुई थी. दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है.

8:05 AM (4 वर्ष पहले)

24 जनवरी को वरुण-नताशा की शादी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दोनों 24 जनवरी को शादी करने जा रहे हैं. लंबे समय से उनकी शादी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, अब एक्टर के करीबी ही इस बात की पुष्टि करते भी दिख रहे हैं.

Advertisement
8:04 AM (4 वर्ष पहले)

बाइडेन के शपथ समारोह में छाया लेडी गागा का लुक

Posted by :- sudhanshu maheshwari

बुधवार को अमेरिका को जो बाइडेन के रूप में अपना 46वां राष्ट्रपति मिल गया. उनके शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़ी हस्तियों ने परफॉर्म किया. इस लिस्ट में सिंगर लेडी गागा का नाम भी शामिल रहा जिन्होंने अमेरिका का राष्ट्रगान गाया. उस समारोह में लेडी गागा का लुक भी चर्चा का विषय रहा.

Advertisement
Advertisement