फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. इंतजार खत्म हुआ. 'ब्रह्मास्त्र' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. सेलेब्स हों या फैंस हर कोई जमकर फिल्म की तारीफ कर रहा है. 'ब्रह्मास्त्र' ने पहले दिन ही ग्लोबली 75 करोड़ का ग्रोस कलेक्शन किया है. 'भाबीजी घर पर हे' फेम शुभांगी अत्रे के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई है. इस मामले की पूरी जानाकीर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान दी.
इस साल की 'ब्रह्मास्त्र' बनी बॉक्स ऑफिस की दूसरी टॉप ओपनिंग फिल्म, पहले नंबर पर कौन?
अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' इस साल की दूसरे नंबर पर बॉक्स ऑफिस ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है. शुक्रवार को इसने पहले दिन ही 36 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. क्रिटीक्स औक फिल्म के मेकर्स उम्मीद जता रहे हैं कि फिल्म वीकेंड पर ताबड़तोड़ कमाई करके कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.
'द कपिल शर्मा शो' को लेकर बदले भारती सिंह के सुर, बोलीं- आऊंगी पर...
भारती सिंह के 'द कपिल शर्मा शो' को लेकर सुर बदल गए हैं. पहले तो कॉमेडियन का कहना था कि वह शो को होस्ट कर रही हैं, इसके चलते वह कपिल के शो का हिस्सा नहीं बनेंगी, लेकिन अब भारती का कहना है कि वह कुछ एपिसोड्स में नजर आएंगी. फैन्स भारती की यह बात सुनकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
'ब्रह्मास्त्र' की शानदार ओपनिंग से खुश Alia Bhatt, फैंस का किया शुक्रिया
रणबीर कपूर की फिल्म ने शानदार ओपनिंग की है.'ब्रह्मास्त्र' के प्रति फैंस का क्रेज देखते हुए सुबह 6 बजे से थिएटर्स खोल दिये गये हैं. किसी हिंदी फिल्म के लिये फैंस की ऐसी दीवानगी काफी वक्त बाद देखने को मिली है. शायद यही वजह है कि आलिया उनके चाहने वालों को शुक्रिया कह बिना नहीं रह पाईं.
'ब्रह्मास्त्र' ने Hrithik Roshan को किया इंप्रेस, बोले- दोबारा देखना चाहता हूं...
फैंस लंबे समय से 'ब्रह्मास्त्र' का इंतजार कर रहे थे. इंतजार खत्म हुआ 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज होते ही हर जगह छा चुकी है. फिल्म से ऋतिक रोशन भी काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. ऋतिक रोशन ने 'ब्रह्मास्त्र' की तारीफ में एक ट्वीट किया है. सुपरस्टार का कहना है कि वो फिल्म दोबारा देखना चाहेंगे.
Shah Rukh Khan के साथ काम नहीं करना चाहते पाकिस्तानी एक्टर Ali Zafar, बताई वजह
फिल्म 'डियर जिंदगी' में अली जफर और शाहरुख खान दोनों ने ही काम किया था. हालांकि, दोनों के कोई सीन साथ में नहीं थे. अब एक इंटरव्यू में अली से शाहरुख संग काम करने के बारे में सवाल किया गया. इसपर उन्होंने कहा कि अभी अगर शाहरुख खान उनके साथ काम ना ही करें तो अच्छा होगा. यह बात उन्होंने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को देखते हुए कही.
Ranveer Singh emotional video: अवॉर्ड लेते हुए छलके रणवीर सिंह के आंसू, पेरेंट्स को बताया 'भगवान', दीपिका पादुकोण को कहा 'लक्ष्मी'
रणवीर सिंह ने 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 फंक्शन का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्हें हाथ में ब्लैक लेडी पकड़े हुए देखा जा सकता है. किसी भी एक्टर के लिये एक बड़ी अचीवमेंट होती है. रणवीर सिंह के लिये ये लम्हा बेहद बड़ा था. अवॉर्ड लेते हुए रणवीर इतने इमोशनल हो गये कि उनकी आंखों से आंसू आ गए.
'भाबीजी घर पर है' की अंगूरी भाभी के साथ हुआ ऑनलाइन फ्रॉड, बोलीं- मेरी मेहनत की कमाई थी
'भाबीजी घर पर हे' फेम शुभांगी अत्रे के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई है. इस मामले की पूरी जानाकीर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान दी. हालांकि, अंगूरी भाभी ने साइबर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है. शुभांगी अत्रे का कहना है कि उनकी मेहनत की कमाई कोई गलत तरीके से इस्तेमाल करे, यह उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं.
रुबीना दिलैक से लेकर धीरज धूपर तकः 'झलक दिखला जा 10' के इन कंटेस्टेंट्स जिनकी नेट वर्थ उड़ा देगी होश!
पूरे पांच साल बाद टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' आया है. 3 सितंबर से यह शो टीवी पर प्रसारित होना शुरू हुआ है. इस बारी शो में मजेदार कंटेस्टेंट्स आए हैं. जबरदस्त टैलेंटेड जजेज हैं. हर कोई जजेज को अपने डांस के टैलेंट से लुभाने की कोशिश में जुटा हुआ है. इस बार शो में रुबीना दिलैक, धीरज धूपर, निया शर्मा, अमृता खानविलकर, पारस कलनावत, जैसे बेहद ही मजबूत सेलेब्स इस शो का हिस्सा बने हुए हैं.
Kapil Sharma को ये क्या हुआ? 'बीवी' को बनाया 'बहन', तमन्ना भाटिया से किया फ्लर्ट
10 सितंबर यानी आज से कपिल शर्मा शो का नया सीजन शुरू होने जा रहा है. शो पर इस बार कुछ नये और पुराने कलाकार दिखाई देंगे. लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया जा चुका है. इस बीच कपिल शर्मा अपनी अपनी वाइफ को दीदी कहते हुए दिखे. जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ, जो कॉमेडियन अपनी वाइफ को भूल गये.
Indian Idol 13: Neha Kakkar के सामने ऑडिशन देने आया उनका दोस्त, सिंगर बोलीं- मैं जज नहीं करूंगी
इंडियन आइडल 13 के नए प्रोमो में लखनऊ के विनीत सिंह स्टेज पर आते दिखते हैं. उन्हें देख नेहा कक्कड़ सरप्राइज हो गईं. विनीत स्टेज पर गिटार लेकर आए. उनसे बात करने के बाद नेहा कक्कड़ कहती है- उससे पहले विनीत सिंह आया था एक शो पर, और वो उस शो का स्टार बना था. तो मैं जज नहीं कर सकती आपको.'