कभी सोचा था बिना सुर और ताल के भी गाना बन सकता है? बाथरूम सिंगर टर्म तो सुना होगा, बीते कुछ सालों में लाइमलाइट बटोरने के लिए कई लोगों ने अपने बाथरूम से बाहर निकल दुनिया को गायिकी का टैलेंट दिखाने की हिमाकत की है. फिर जो हुआ... इंटरनेट पर तूफान मच गया. इतनी cringe सिंगिंग सुनने को मिली जो कान से खून निकालने के लिए काफी है.
बेसुरा गाकर बने स्टार
ये लोग अपनी सिंगिंग के लिए ट्रोल तो हुए ही. लेकिन सुर्खियां बटोरने में भी आगे रहे. आज ये सिंगर्स आपसे और मुझसे ज्यादा पॉपुलर हैं. सोशल मीडिया पर इनके लाखों में फॉलोअर्स हैं. बेसुरा गाकर ये लोग वायरल हो गए, रातोरात स्टार बने. कईयों का करियर निकल पड़ा है. इंडस्ट्री के टैलेंटेड सिंगर्स से ज्यादा इनके गाने सुर्खियां और व्यूज बटोरते हैं. म्यूजिक लेजेंड्स का बस चले तो इन सिंगर्स पर बैन लगा दें.
चाहत अली खान का गाना यूट्यूब से हटा
इन दिनों वायरल सिंगर चाहत फतेह अली खान चर्चा में हैं. उनका पॉपुलर सॉन्ग 'बदो बदी' यूट्यूब ने कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से हटा दिया है. इसे 28 मिलियन व्यूज मिल चुके थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये गाना 1973 में आई फिल्म 'बनारसी ठग' से चुराया गया है.
अगर आपके अंदर हिम्मत और जज्बा है तो चाहत के दूसरे वायरल सॉन्ग जैसे 'मेरे दिल दे टल्ली', 'लोटा लोटा बम बम', 'पाओ पाओ', 'तू चोर चोर चोर', 'कमीज तेरी काली' सुनने और देखने का जोखिम उठा सकते हैं. इसके बाद आप किस हाल में मिलेंगे, हमारी कोई गारंटी नहीं है.
वैसे चाहत फतेह अली खान इकलौते क्रिंज सिंगर नही हैं. इस लिस्ट में और भी नाम शामिल हैं. चलिए जानते हैं उनके बारे में.
ढिंचैक पूजा
इंडिया की ढिंचैक पूजा को भला कोई कैसे भुला सकता है. उन्हें क्रिंज पॉप की क्वीन कहा जाता है. बेसुरे गाने गाकर वो इतनी फेमस हुईं कि बिग बॉस के दरवाजे उनके लिए खुले. पूजा के वायरल गानों में 'स्वैग वाली टोपी', 'दारु', 'सेल्फी मैंने लेली आज', 'दिलों का स्कूटर', 'बापू देदे थोड़ा कैश', 'आफरीन फातिमा वेबफा हैं' शामिल हैं. इन गानों के मिलियंस में व्यूज हैं.
भीम निरुला
नेपाल के भीम निरुला (Bhim Niroula) तब इंटरनेट पर वायरल हुए जब उनका लिखा और कंपोज किया गाना 'Sunday Morning Love You' रिलीज हुआ. गाने के लिरिक्स, पिक्चराइजेशन से लेकर भीम के डांस स्टेप्स देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
Daimaou Kosaka
जापानी कॉमेडियन Daimaou Kosaka का सॉन्ग en-Pineapple-Apple-Pen 2016 में वायरल हुआ था. उनका एक और गाना 'Pika to Piko' चर्चा में रहा. उन्होंने कार्टून कैरेक्टर पिकाचू संग कोलैबोरेट किया था. ये दोनों ही गाने सुनकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे. इन गानों का ना म्यूजिक से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है. इन्हें छोटे बच्चे ही बर्दाश्त कर सकते हैं. उनके लिए ये अच्छा कार्टून शो है.
ताहेर शाह
पाकिस्तानी म्यूजिशियन और बिजनेसमैन ताहेर शाह का गाना 'आई टू आई' जिसने भी सुना, उसकी आंखें जरूर खुली होंगी. गाना भले क्रिंज था लेकिन उन्हें फेम जरूर मिला. कई मीम्स भी इस गाने पर बने. ताहिर 'एंजेल', 'फरिस्ता' जैसे गाने बना चुके हैं. अपने गानों के वो ही लिरिसिस्ट, कंपोजर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर होते हैं.
इन सभी सिंगर्स में से किसके गाने सुन आपके कानों से धुआं आ चुका है, हमें जरूर बताएं.