scorecardresearch
 

Chhath Puja Songs: छठ के त्योहार के इन गीतों को लिस्ट में जरूर कर लें एड, मन मोह लेंगे ये गाने

छठ पूजा का त्योहार हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल भी एक बार फिर श्रद्धालु छठी मैया का स्वागत कर रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार्स ने छठ माता और छठ के पावन त्योहार को और खास बनाने के लिए नए गाने भी रिलीज कर दिए हैं. सुनें ये गाने और मनाए छठ का त्यौहार.

Advertisement
X
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

Chhath Puja 2023: छठ पूजा का त्योहार हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल भी एक बार फिर श्रद्धालु छठी मैया का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार्स ने छठ माता और छठ के पावन त्योहार को और खास बनाने के लिए नए गाने भी रिलीज कर दिए हैं. आपको भी इन बढ़िया गानों को अपनी लिस्ट में एड कर लेना चाहिए. डालिए भक्ति सॉन्ग्स की लिस्ट पर एक नजर. 

Advertisement

पहिला छठ

लोक आस्था के महापर्व छठ को महज कुछ दिन बाकी है. लेकिन उससे पहले ही छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. इसी बीच भोजपुरी के वायरल स्टार राकेश मिश्रा का गाना 'पहिला छठ' रिलीज हो गया है. राकेश मिश्रा का ये गाना बेहद ही मधुर है, जो छठ व्रतियों को खूब पसंद आने वाली है. इस छठ गीत में राकेश मिश्रा की सुरीली आवाज भक्ति के भाव को और भी पुख्ता करती नजर आ रही है. 

गोदी में ललनवा

सूर्य उपासना का महापर्व छठ नहाए खाए के साथ शुरू होने वाला है. ऐसे में युवा दिलों की धड़कन भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू का छठ गीत 'गोदी में ललनवा' रिलीज हुआ है. कल्लू का यह छठ गीत बेहद मार्मिक है, जो उस मां की वेदना और मर्म को प्रदर्शित करता है, जिसके घर कोई बच्चा नहीं हुआ है. कल्लू ने इस छठ गीत के माध्यम से एक ब्याही मां की पीड़ा को हरने के लिए इस पर्व के महत्व को बताया है.

Advertisement

कनिया छठ करSतारी

छठ पूजा पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में छठ गीतों की बहार आई हुई हैं. इन छठ गीतों में एक सदाबहार छठ गीत वायरल स्टार राकेश मिश्रा का गीत 'कनिया छठ करSतारी' को अपार प्यार और स्नेह मिला है. इस गाने में राकेश मिश्रा ने अपनी सुरीली आवाज दी है. राकेश मिश्रा की पहचान एक ऐसे सिंगर और कलाकार की है, जिनके गानों के लिए उनके फैंस और भोजपुरी के चाहने वाले इंतजार करते हैं. इसलिए जब छठ पूजा की शुरुआत में नया गाना रिलीज हुआ है तब लोग इस गाने के जरिए भक्ति भाव में डूबे गए.

यूपी बिहार जगमगाए लागल

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के आगमन पर रितेश पांडेय का नया गाना 'यूपी बिहार जगमगाए लागल' चर्चा में है। यह गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. गाने में रितेश पांडेय छठ घाट पर बैठकर छठ पूजा के आगमन की हर्ष को बयां कर रहे हैं और बता रहे हैं कि किस तरह यूपी बिहार के लोगों के बीच छठ पूजा का इंतजार हर साल होता है.

छठी मईया करिहा दुलार

भगवान भास्कर को समर्पित लोक आस्था के महापर्व छठ पर भोजपुरी की सुपर हॉट एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह की मधुर कृति 'छठी मईया करिहा दुलार' रिलीज हुआ है. अक्षरा सिंह यूं तो किसी परिचय की मोहताज नहीं, लेकिन इस छठ गीत के जरिए उन्होंने एक बार फिर से अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया है, जो छठ व्रत की लोकधुन को पिरोते हुए गीत 'छठी मईया करिहा दुलार' लेकर आई हैं, जिसे कंपोज प्रजक्ता शुक्रे ने किया है. दोनों की जोड़ी इस गीत को और भी खास बनाती है. गाने में अक्षरा ने छठ मां की महिमा को नए अंदाज में प्रस्तुत किया है. यह गाना कुछ इस तरह का है कि अक्षरा सिंह के साथ गीतकार मनोज यादव की भी मेहनत कमाल को है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement