scorecardresearch
 

Chhath Song 2021: फिल्म कबीर सिंह के म्यूजिक डायरेक्टर का छठ स्पेशल सॉन्ग रिलीज, देखें वीडियो

Chhathi Maiya Bulaye Song Released: देशभर में मनाए जाने वाले छठ महापर्व के मौके पर कई छठ गाने रिलीज किए गए हैं. फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) के म्यूजिक डायरेक्टर विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) का छठ गीत 'छठी मैया बुलाए' रिलीज होते ही वायरल हो गया है.

Advertisement
X
Chhath Songs: छठ महापर्व की आज से शुरुआत हो गई (फोटो: istock)
Chhath Songs: छठ महापर्व की आज से शुरुआत हो गई (फोटो: istock)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छठ महापर्व पर 'छठी मैया बुलाये' गीत रिलीज
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई छठ गीत

Chhath Special Songs 2021: दिवाली की रोशनी के बाद महापर्व छठ (Chhath Puja) की शुरुआत हो गई है. लोक आस्था के महापर्व छठ और उसके लोकगीतों (Chhath Songs) की महिमा में सराबोर होने की तैयारी है. ऐसे में फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) का सुपर हिट संगीत देने वाले म्यूजिक डायरेक्टर और कई अवॉर्ड जीतने वाले सिंगर कम्पोजर विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) ने भी एक भाव विभोर कर देना वाला छठ गीत 'छठी मैया बुलाए' (Chhathi Maiyan Bulaye) गाया है, जो रिलीज होते ही वायरल (Viral) हो रहा है. यह सॉन्ग क्लिक रिकॉर्ड के म्यूजिक चैनल से रिलीज हुआ है. जिसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

यूपी से आने वाले विशाल मिश्रा अब तक आईफा, फ़िल्म फेयर, जी सिने अवार्ड जैसे अवॉर्ड जीत चुके हैं. वह अब छठ पूजा (Chhath Puja Song) के लिए गीत लेकर आए हैं. छठ पूजा के इस गीत में पहली बार इतने सारे म्यूजिशियन एक साथ आए हैं और सभी लोग इंडिया टॉप म्यूजिशियन हैं. इसमें ओमकार, गौरव वासवानी, पारस नाथ जैसे दिग्गजों ने मिलकर क्षेत्रीय गीत को इंटरनेशनल गीत बनाने की कोशिश की है.  

देखें वीडियो

गाने को लेकर विशाल मिश्रा ने कहा कि महापर्व छठ पूजा के इस पावन अवसर पर बहुत ही श्रद्धा भाव के साथ मेरी तरफ से छठी मैया और आप सभी को छोटी-सी भेंट है छठ पूजा का गीत 'छठी मैया बुलाए'. आप हमें बहुत सारा प्यार और आशिर्वाद दीजिए. यह गीत तहे दिल से आप सब को अर्पण है. उन्होंने बताया कि यह गाना सभी श्रद्धालुओं को पसंद आएगा. इसका अपना अलग ही अंदाज और कलेवर है. 

Advertisement

बता दें कि यह गाना बेहद भक्तिपूर्ण माहौल में बनाया हुआ है. इसके भक्तिमय लिरिक्स को कौशल किशोर ने बनाया है, जो बिहार के ही रहने वाले हैं और बीते साल मुस्कुराएगा इंडिया लिख कर पीएम मोदी का ध्यान आकर्षित किया था. वे इस बार छठी मइया का गीत लिखा है. विशाल मिश्रा ने खुद ही इसे कम्पोज किया है.

 

Advertisement
Advertisement