Latest Chhath Songs: आखिरकार जिस त्योहार का लंबे समय से इंतजार हो रहा था, वह छठ महापर्व (Chhath Puja 2021) आ ही गया. इस साल छठ पर्व 11 नवंबर तक चलेगा. छठ के लिए भोजपुरी (Chhath Bhojpuri Songs) के कई गाने रिलीज (Chhath Songs) हो चुके हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा. हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey Chhath Song) का भी एक छठ गीत रिलीज हुआ है. रितेश का यह गाना 'ललकी किरिनिया' (Lalki Kiriniya) है. इस छठ स्पेशल गाने को एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
रितेश पांडे के इस गाने को वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस चैनल के तकरीबन 50 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इस गाने के एल्बम का नाम भी 'ललकी किरिनिया' है और गाने के लिरिक्स लिखे हैं तरुण पांडे ने. डीपी यादव म्यूजिक डायरेक्टर हैं. वहीं, नरेंद्र सिंह गाने के वीडियो डायरेक्टर हैं.
रितेश पांडे के छठ गाने की लोग कर रहे तारीफ
चार मिनट से अधिक लंबे इस गाने को साढ़े तीन हजार से ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं. इसके अलावा, 400 से ज्यादा कॉमेंट्स आ चुके हैं. लोग रितेश पांडे के गाने की काफी सराहना भी कर रहे हैं. हालांकि, छठ पूजा पर रिलीज किया गया रितेश पांडे का यह कोई नया गाना नहीं है. बल्कि इससे पहले भी उनके सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं.
खेसारी लाल यादव, लोकप्रिय गायिका शारदा सिन्हा, शिल्पी सिन्हा आदि के भी कई छठ सॉन्ग्स रिलीज हो चुके हैं, जोकि महापर्व पर धूम मचा रहे हैं. इसके अलावा, बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के साथ आए पवन सिंह के गाने ने रिकॉर्डतोड़ एक करोड़ से अधिक व्यूज हासिल कर लिए हैं.