रविवार के दिन फिल्म रैप में पढ़ें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कितने उतार-चढ़ाव देखने को मिले. टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपनी सास यानी दीपिका कक्कड़ की मां के लिए नया घर खरीदा है. तो वहीं छावा दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर राज करती दिख रही है. फिल्म की स्टोरी से लेकर विक्की कौशल की एक्टिंग भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म का हर कोई दीवाना हुआ जा रहा है. वहीं साहित्य आजतक के मंच पर लेखक मनोज मुंतशिर ने शिरकत की और बताया कि एक बेटी के लिए हमेशा से तरसते रहे हैं. हालांकि वो एक बेटे के पिता हैं.
परिवार से रिश्ता तोड़कर एक्टर ने की दूसरी शादी, इमोशनल हुआ भाई, बोला- पापा के बिना...
राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी कर ली है. प्रतीक और प्रिया ने घर में ही इंटीमेट तरीके से सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं.
सास के लिए शोएब ने खरीदा करोड़ों का घर, इमोशनल हुईं दीपिका की मां, बोलीं- ऐसा दामाद...
शोएब इब्राहिम ने पहले अपनी मां को घर खरीदकर दिया था. लेकिन अब एक्टर ने अपनी सास के लिए मुंबई में घर खरीदा है. दरअसल, दीपिका कक्कड़ की मां उनकी बिल्डिंग में किराए के फ्लैट में रहती थीं. लेकिन अब शोएब ने उसी फ्लैट को खरीदकर अपनी सास को गिफ्ट कर दिया है.
बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से ऐसी फिल्में नहीं आ पा रही थीं जो ऑडियंस को थिएटर्स में पहुंचने के लिए मजबूर कर दें. फिल्में आती थीं, लोग देखते थे और भूल जाते थे. लेकिन अब विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' ने मानो वो कमी पूरी कर दी है. लोग उनकी फिल्म देखने के लिए भारी संख्या में थिएटर्स पहुंच रहे हैं. पहले दिन धमाकेदार कमाई करने के बाद, फिल्म ने दूसरे दिन भी गर्दा उड़ा दिया है.
मनोज मुंतशिर को है बेटी का पिता बनने की चाह, बोले- पूरी जिंदगी तरसता रह गया...
एक बच्ची को सवाल करता देख मनोज ने अपने दिल की बात कही, उन्होंने बताया कि वो भी एक बेटी चाहते हैं. मनोज बोले- बेटियां किस्मत से होती हैं. मैं पूरी जिंदगी तरसता रह गया कि मेरी भी बेटी हो. मैं हमेशा से चाहता था कि मेरी भी एक बेटी हो. बड़ा सुंदर सा बेटा है एक मेरा लेकिन बेटी की कमी आज खटकती है. आप बड़े भाग्यशाली हैं.
'20 लाख दो रोडीज में एंट्री पक्की', प्रिंस-युविका पर लगे आरोप, बोले- बिकाऊ नहीं...
एक्टर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी पर 20 लाख लेकर MTV रोडिज शो में जाने का आरोप लगाया गया है. शो पर आए एक कंटेस्टेंट का कहना है कि वो 20 लाख लेकर रोडीज में कन्फर्म स्पॉट की गारंटी दिलाते हैं. इस पर शो में खूब गहमागहमी हुई. ये सब तब शुरू हुआ जब रणविजय ने एक कंटेस्टेंट की फाइल खोली, जिसमें प्रिंस पर शॉकिंग आरोप लगाए गए. उसमें लिखा था कि प्रिंस शो में जगह दिलाने के 20 लाख रुपये लेते हैं. ये सुनते ही प्रिंस ने कहा कि मेरा भाई पिछले पांच साल से आ रहा है ऑडिशन देने और पिछले साल के बाद उसने आखिरकार बंद किया ऑडिशन देना क्योंकि उसका नहीं हुआ.