scorecardresearch
 

ट्रेलर: लंदन पहुंचे खेसारी लाल यादव ने अमीर लड़की से की शादी, 'चोरी चोरी चुपके चुपके' उड़ाए 5 लाख पाउंड!

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Movie: फिल्म के ट्रेलर की एक खास बात ये भी है कि निर्देशक रजनीश मिश्रा ने इसे बेहद खूबसूरती से सजाया है. ट्रेलर के हिसाब से फ़िल्म की कहानी लंदन बेस्ड है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस शहर अफसा भी नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
Chori Chori Chupke Chupke bhojpuri movie Trailer
Chori Chori Chupke Chupke bhojpuri movie Trailer

भोजपुरी फिल्मों को अलग अंदाज में प्रस्तुत करने को लेकर जानी जाने वाली यशी फिल्म्स ने नई भोजपुरी फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म के ट्रेलर में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं. जबकि उनके अपोजिट मेहंदी लगा के रखना-3 से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने वाली चर्चित अभिनेत्री सहर अफसा की अदाकारी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है.

Advertisement

फिल्म के ट्रेलर की एक खास बात ये भी है कि निर्देशक रजनीश मिश्रा ने इसे बेहद खूबसूरती से सजाया है. ट्रेलर के हिसाब से फ़िल्म की कहानी लंदन बेस्ड है. जहां खेसारी लाल यादव पैसे कमाने जाते हैं, वहीं दूसरी ओर सहर अफसा का किरदार एक अमीर बाप की अल्हड़ और बिगड़ी हुई लड़की का है, जिसकी शादी के लिए उसके पिता को एक बेहतर लड़के की तलाश होती है.

इसी दौरान उन्हें खेसारी लाल यादव के बारे में पता चलता है और उनसे सहर की शादी हो जाती है. हालांकि, शादी के बाद खेसारी अपने ससुर से 'चोरी चोरी चुपके चुपके' पैसे ऐंठने लग जाते हैं. धीरे-धीरे पैसे ऐंठते ऐंठते एक दिन 5 लाख पाउंड पर हाथ मार देता है. इसके बाद भावुक कर देने वाली कहानी सामने आती है. 

Advertisement

रजनीश मिश्रा ने कहानी लिखी है, तो जाहिर है कि यह साफ सुथरी और पारिवारिक होगी. वैसे वो इस फिल्म को लेकर दावा कर चुके हैं कि ये नए कॉन्सेप्ट की उम्दा फिल्म है. वहीं फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा, शिवांशु पांडेय और निशांत उज्ज्वल ने भी कहा है कि फिल्म एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी. लोग इसे दिल खोल कर प्यार देने वाले हैं. 

उन्होंने कहा, हमारा प्रयास एक सार्थक सिनेमा बनाने की हमेशा से रही है, इसी को लेकर हमने यह फिल्म बनाई है. हमने फिल्म को लंदन में जरूर शूट किया है, लेकिन इसमें लोग भोजपुरी की आत्मा को फील करेंगे. फिल्म का निर्माण यशी फिल्म्स और नेबुला फिल्म्स ने मिलकर किया है. फिल्म के संगीतकार, लेखक और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. उनके अलावा प्यारे लाल यादव और आशुतोष तिवारी ने भी फिल्म के लिए गाने लिखे हैं.

 

Advertisement
Advertisement