हम सभी ने अपने जीवन में कभी ना कभी किराने दुकानों पर पैसे खुले करवाए होंगे. दुकान में जाकर चिप्स और कुरकुरे के पैकेट भी खरीदे होंगे. और तो और हमने कभी फुरसत में उन दुकानदारों के पास जाकर गप लगाई होगी. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें आखिर क्या खास है, ये तो हर कोई करता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अतरंगी बच्चे से मिलवा रहे हैं जिसका पैसे खुल्ले करवाने का अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस बच्चे का नाम छोटा राजपाल है. ये बच्चा हरियाणा से है और इसके बात करने और बोलने का अंदाज लोगों को खूब भाता है. इसकी बोली दर्शकों का खूब मनोरंजन करती है, लोग इसके वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते.
क्या है इस बच्चे में खास और अनोखा
सोशम मीडिया पर अक्सर हम सभी लोग कई नए और अतरंगी लोगों से रूबरू होते हैं, लेकिन छोटा राजपाल कुछ अलग है. वो 500 रुपए का नोट लेकर किराने की दुकान पर पहुंचता है जहां से उसको 100-100 के खुल्ले नोट की जरूरत होती है. अब आम भाषा में हम ये कहेंगे कि 'भईया 500 का खुल्ला कर दो'. लेकिन छोटे राजपाल का स्टाइल कुछ हटकर है. वो कहता है, 'लो भईया दे दियो, नोट टरारा (करारा) है.' पहली ही लाइन सुनने में अजीब लगी होगी, लेकिन आगे जब दुकानदार हरियाणवी में उससे पूछता है कि कौन सा नोट है ये. तो जवाब में वो कहता है, 'पानछो ता (500 का)'.
आगे छोटे राजपाल की मस्ती इसी तरह चलती रहती है. बच्चे के बोलने का तरीका राजपाल यादव के कई फिल्मों में उनके निभाए किरदार की याद दिलाता है. यही वजह है कि इसे छोटा राजपाल कहा जाता है. बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर लगभग हर जगह मौजूद है. लोग इसके वीडियो के कैप्शन में राजपाल यादव को भी टैग कर रहे हैं.
छोटे राजपाल का वायरल हरियाणवी गाना
इस सबके बाद अगर आप ये सोच रहे हैं कि छोटा राजपाल सिर्फ इंस्टाग्राम पर रील बनाता है, तो ऐसा नहीं है. बच्चे ने हरियाणवी गानों में भी तहलका मचाया हुआ है. उसका नया हरियाणवी गाना 'करारा नोट' हाल ही में रिलीज हुआ था. वीडियो में बच्चा शर्ट के बटन खोल, हाथ में पैसों को हवा में घुमाता चला दुकानदार के पास उसे खुल्ले करवाने जा रहा होता है और अपना वही डायलॉग दौहराने लगता है. बच्चे की मासूमियत गाने में साफ छलकती है जब वो गाने पर अतरंगी तरीके से नाच रहा होता है. गाने में छोटे राजपाल के अलावा कपिल राणा, पवित्रा गोयल और अंकुश भी शामिल हैं. गाने को मीनाक्षी शर्मा ने गाया है और इसके बोल फौजी सुरेश पांचाल ने लिखे हैं. इसको कंपोज 'इट्स अमन म्यूजिक' ने किया है, और डायरेक्ट एसके बिब्बा ने किया है.
गाने ने रिलीज होते ही अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया था. गाना कुछ ही समय में यूट्यूब पर ट्रेंड करने लग गया. अब ये बच्चा ना सिर्फ इंस्टाग्राम, बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर राज कर रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि ये बच्चा आगे और कितना दूर तक जाता है.