scorecardresearch
 

विक्रांत मैसी का फॉरेंसिक गुरु बना CID का ये पॉपुलर कैरेक्टर, लंबे समय बाद स्क्रीन पर वापसी, जानें कौन?

फॉरेंसिक एग्जामिन के बाद जब एक झटके में डॉ. सालुंखे कह देते थे केस सॉल्व्ड, तो दर्शक सोच में पड़ जाते थे. फिर शुरु होता था उनका एक्सपर्ट अंदाज में नैरेशन और हर सीन जैसे रोमांचक से भर जाता था. दस साल लंबे चले सीआईडी को शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने नहीं देखा होगा.

Advertisement
X
Dr. Salunkhe aka Narendra Gupta
Dr. Salunkhe aka Narendra Gupta
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीआईडी के फेमस डॉ. सालुंखे की वापसी
  • फिल्म फॉरेंसिक से हुआ 'फॉरेंसिक एक्सपर्ट' का कमबैक

फॉरेंसिक एग्जामिन के बाद जब एक झटके में डॉ. सालुंखे (Dr. salunkhe) कह देते थे केस सॉल्व्ड, तो दर्शक सोच में पड़ जाते थे. फिर शुरू होता था उनका एक्सपर्ट अंदाज में नैरेशन और हर सीन जैसे रोमांच से भर जाता था. ओटॉप्सी की बारीकियां, टेक्नीक का इस्तेमाल और बॉडी की डिटेलिंग, डॉ. सालुंखे जब बताते थे तो सब सच सा लगता था. वहीं जब एसीपी प्रद्युमन (ACP Praduman) के साथ उनकी बातचीत का दौर चलता था तो उससे ज्यादा असरदार सीन कोई नहीं लगता था, सीरियस सीन में भी हंसी के फुहारे छूट जाते थे. 

Advertisement

22 साल लंबे चले सीआईडी (CID) को शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने नहीं देखा होगा. लेकिन आप सोच रहे होंगे कि आज हम इस सीरियल की बात क्यों कर रहे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि आपके डॉ. सालुंखे ने स्क्रीन पर वापसी की है वो भी अपने फॉरेंसिक गुरु के चिर-परिचित अंदाज में.

फॉरेंसिक में छोड़ी छाप

2020 में साउथ फिल्म फॉरेंसिक की हिंदी रीमेक फिल्म फॉरेंसिक में विक्रांत मैसी के गुरु के रोल में डॉ. सालुंखे वापस नजर आए हैं. सीआईडी के डॉ. सालुंखे का असली नाम नरेंद्र गुप्ता है. नरेंद्र अपने सीआईडी कैरेक्टर से इतने फेमस हैं कि बहुत कम लोग जानते हैं कि नरेंद्र गुप्ता कौन हैं? नरेंद्र गुप्ता ने फिर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भूमिका निभा कर सालों पहले बंद हो चुके CID सीरियल के रोल को फिर से जीवंत कर दिया. फिल्म में उनके सीन को देखकर लोगों के चेहरे पर अनायास ही मुस्कान आ गई. 

Advertisement

नरेंद्र गुप्ता का डॉक्टरी से है गहरा नाता

1962 में जन्मे नरेंद्र गुप्ता यूं तो सीआईडी के लिए ही जाने जाते हैं, उनके करियर की शुरुआत 1989 में दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल लाइफलाइन से हुई थी. इस सीरियल में भी उन्होंने डॉक्टर की भूमिका निभाई थी. नरेंद्र गुप्ता ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनकी मां चाहती थी कि वो डॉक्टर बने, लेकिन नरेंद्र को कॉलेज में जाने के बाद थियेटर्स में दिलचस्पी हो गई, जिसके बाद मां का सपना धराशाही हो गया. नरेंद्र ने बताया कि पहला सीरियल देखकर मां ने कहा था, 'ऐसे ना वैसे तू डॉक्टर बन ही गया.' नरेंद्र ने ना सिर्फ सीरियल्स बल्कि 1997 में आई फिल्म उड़ान में भी काम किया है, इस फिल्म में सैफ अली खान, रेखा और मधू लीड रोल में थे. इससे पहले 1996 वो शस्त्र फिल्म में सुनील शेट्टी के साथ नजर आए थे. 

Nirahua Hit Songs: इस गाने से भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार बन गए थे निरहुआ, दिए बैक-टू-बैक हिट्स

डॉ. सालुंखे के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप

नरेंद्र गुप्ता को थियेटर्स से बेहद प्यार है. अकसर ही अपने आप को नाटक में बिजी रखना पसंद करते हैं. किताबें और उर्दू गजल लिखने और पढ़ने के भी काफी शौकीन हैं. नरेंद्र गुप्ता लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करते हैं. सीआईडी सीरियल में डॉ. सालुंखे के रोल के लिए नरेंद्र ने एक प्रोफेशनल फॉरेंसिक एक्सपर्ट से ट्रेनिंग ली थी. द केस ऑफ इनकम्प्लीट लेटर से नरेंद्र गुप्ता ने सीआईडी सीरियल में डेब्यू किया था.

Advertisement

नरेंद्र गुप्ता हिंदी के महान ज्ञानी माने जाते हैं. सीआईडी डायरेक्टर उन्हें पंडित जी बुलाया करते थे, क्योंकि नरेंद्र गुप्ता ने उनकी हिंदी में भी सुधार किया था. नरेंद्र गुप्ता खुद बताते हैं कि मुझे भाषा का पूरा ज्ञान रखना सही लगता है. कई बार शिवाजी साटम भी आकर पूछते थे कि इस शब्द का मतलब क्या होता है. आपको बता दे शिवाजी और नरेंद्र में काफी गहरी दोस्ती है, शिवाजी नरेंद्र को प्यार से नेरू बुलाया करते हैं.

बेटी को 'ऑटिस्टिक' कहने वाले ट्विटर यूजर पर भड़कीं रैपर, जमकर लगाई फटकार

नरेंद्र गुप्ता की तीन बेटियां हैं, मेघा गुप्ता, अदिति गुप्ता और आम्रपाली गुप्ता. तीनों ही टीवी की दुनिया की फेमस एक्ट्रेस हैं. मेघा ने कई बड़े सीरियल्स जैसे काव्यांजलि, कुमकुम और ममता जैसे सीरियल्स में काम किया है. आम्रपाली ने भी तीन बहुरानियां जैसी कई डेली सोप्स और फिल्मों में भी रोल्स किए हैं. वहीं अदिति भी एकता कपूर के सीरियल किस देश में है मेरा दिल मे लीड रोल कर चुकी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement