scorecardresearch
 

कपिल शर्मा लेंगे एक हफ्ते का ब्रेक, 31 मार्च की रात टीम के साथ होगा खास जश्न, जानें क्यों?

कॉमिडी के बेताज बादशाह कपिल शर्मा का जन्मदिन 2 अप्रैल को है. द कपिल शर्मा शो ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. हर दिल अजीज कपिल शर्मा का बर्थडे हो और फैंस उसे सेलिब्रेट न करें, ये संभव नहीं है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के पोस्ट पर हजारों फैंस उन्हें अभी से जन्मदिन की एडवांस बधाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं उनके बर्थडे प्लान जानने को भी उत्सुक नजर आ रहे हैं. तो हम बता रहें हैं आखिर कपिल इस साल बर्थडे पर क्या करने वाले हैं.

Advertisement

शो से जुड़े सोर्स की मानें, तो कपिल इस साल अपने बर्थडे में काम करने के बजाए, ब्रेक लेने के मूड में हैं. बता दें, 31 मार्च को वो शूटिंग के बाद एक हफ्ते का ब्रेक लेंगे. 31 मार्च को 'दशहरा' की टीम कपिल के शो में आने वाली है. जिसमें साउथ सुपरस्टार नानी समेत उनकी को-स्टार्स भी मौजूद होंगे. इंटरव्यू खत्म करने के बाद पैकअप कर, कपिल अपनी पूरी 'द कपिल शर्मा शो' की टीम संग सेट पर रात को सेलिब्रेट करेंगे. इसके बाद वो छुट्टी पर रहेंगे. दरअसल कपिल अपने परिवार व बच्चों संग अपना ये खास दिन गुजारना चाहते हैं.

चैनल ने ऐसे किया सरप्राइज

बता दें, कपिल शर्मा को सोनी चैनल ने भी जन्मदिन के मौके पर सरप्राइज दिया है. दरअसल चैनल जल्द ही डांसिंग शो 'इंडिया बेस्ट डांसर' लेकर आ रही है. जिसमें जज के तौर पर सोनाली बेंद्रे, टेरेंस लुईस और गीता कपूर होंगे. शो को जय भानुशाली होस्ट करेंगे. इन सभी कास्ट ने मिलकर कपिल के शो में उन्हें सरप्राइज देते हुए केक कटिंग की. जिसे देखकर कपिल थोड़े इमोशनल भी हो गए थे. इस एपिसोड को 1 अप्रैल को ऑन एयर किया जाएगा. 

Advertisement

29 मार्च को 'गुमराह' की कास्ट आई हुई थी, आदित्य रॉय कपूर, मृणाल ठाकुर, दीपक कालरा समेत म्यूजिक कंपोजर मिथुन और विशाल मिश्रा थे. कपिल और उनकी टीम की यही कोशिश है कि वो थोड़ा बैंक बनाकर रख लें ताकि इन एक हफ्ते में चैनल को शोज की दिक्कत न आएं.

कॉमिडी के साथ-साथ कपिल पिछले दिनों  फिल्म ज्विगाटो में भी नजर आए थे. फिल्म में कपिल डिलीवरी बॉय बने थे. नंदिता दास की डायरेक्शन तले बनी इस फिल्म को क्रिटिक का बहुत प्यार मिला, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वो मैजिक चलाने में नाकामयाब रही.

Advertisement
Advertisement