scorecardresearch
 

कोरोना से नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म कोर्ट में दिखे एक्टर वीरा साथीदार की मौत

फिल्म कोर्ट के डायरेक्टर चैतन्य ताम्हाणे ने वीरा साथीदार की मौत पर शौक जताया है. उन्होंने कहा- मैं अभी तक इस खबर के सदमे से निकल नहीं पाया हूं. मुझे नहीं पता कि क्या कहूं. मैं शब्दहीन हो गया हूं.

Advertisement
X
विरा साथीदार
विरा साथीदार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले दो दिनों से वेंटिलिटर पर थे वीरा साथीदार
  • फिल्म कोर्ट के डायरेक्टर ने जताया दुख

कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से अपना कहर ढा रही है. मुंबई-महाराष्ट्र में कई सितारे भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. अब खबर है कि एक मराठी एक्टर का कोरोना के कारण हुई बीमारियों से उनका निधन हो गया है. नेशनल अवॉर्ड विनिंग मराठी फिल्म कोर्ट के एक्टर वीरा साथीदार नहीं रहे. एक हफ्ते पहले वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद एम्स नागपुर में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. वह 61 साल के थे. मंगलवार सुबह 3 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. 

Advertisement

फिल्म कोर्ट के डायरेक्टर ने जताया दुख

खबर के मुताबिक, फिल्म कोर्ट के डायरेक्टर चैतन्य ताम्हाणे ने विरा की मौत पर शौक जताया है. उन्होंने कहा- 'मैं अभी तक इस खबर के सदमे से निकल नहीं पाया हूं. मुझे नहीं पता कि क्या कहूं. मैं शब्दहीन हो गया हूं. आज 'कोर्ट' के कास्टिंग डायरेक्टर से मुझे इसके बारे में बताया. हमने एक अच्छा इंसान खो दिया. मुझे याद है जब हमने उनका चयन मेरी पहली फिल्म के लिए किया था, वो काफी अच्छे इंसान थे. हमने एक टैलेंट को खो दिया.' 

बता दें कि कोर्ट वही फिल्म है जिसे नेशनल फिल्म अवार्ड्स में पुरस्कार मिले थे. यह भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भी ऑफिशियली भेजी गई थी. वीरा ने नारायन कांबले नाम के एक एक्टिविस्ट का रोल किया था. ये फिल्म 2014 में आई थी. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, वीरा को कुछ दिन पहले ही नागपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया था. पिछले दो दिनों से वो वेंटिलिटर पर थे. 

 

Advertisement
Advertisement