scorecardresearch
 

Film wrap: 'क्रू' बनी साल की सबसे बड़ी कमाई करने वाली तीसरी फिल्म, नहीं रहे तमिल सिनेमा के एक्टर डेनियल

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

Advertisement
X
क्रू
क्रू

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सैकनिल्क वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'क्रू' ने ओपनिंग डे पर 10.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं वर्ल्डवाइड इसका ग्रॉस कलेक्शन 20.07 करोड़ रुपये का हुआ है. इसके अलावा बीते दिन डेनियल बालाजी को चेस्ट पेन की वजह से चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

Exclusive: BJP ने 'तारक मेहता...' के किरदारों के जरिए किया पार्टी का प्रचार, प्रोड्यूसर बोले- ये गलत नहीं
भारतीय जनता पार्टी ने आइकॉनिक कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के किरदारों का इस्तेमाल अपनी एक पोस्ट में किया है. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. अब पोस्ट पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने अपना रिएक्शन दिया है. इसे लेकर आजतक से असित मोदी ने एक्सक्लूसिव बातचीत की.

Crew Box Office: करीना-तब्बू की 'क्रू' ने उड़ाया गर्दा, बनी साल की सबसे बड़ी कमाई करने वाली तीसरी फिल्म
करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिलने के बाद इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर बढ़िया कमाई कर डाली है.

सीरियस रोल में दमदार तब्बू, कॉमेडी में भी हैं कमाल, 'क्रू' से पहले इन फिल्मों में मचाया धमाल
शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंची तब की लेटेस्ट फिल्म 'क्रू' एक कॉमेडी है. फिल्म में कॉमेडी बहुत मजेदार है और तब्बू का काम भी बहुत इम्प्रेसिव है. हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि तब्बू की कॉमेडी से लोग इम्प्रेस हुए हों. बल्कि, उनकी कॉमिक टाइमिंग पर शायद लोगों ने उतना ध्यान नहीं दिया, जितना उनके सीरियस किरदारों पर. 

Advertisement

Daniel Balaji Passes Away: नहीं रहे तमिल सिनेमा के फेमस एक्टर डेनियल बालाजी, 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन
बीते दिन डेनियल बालाजी को चेस्ट पेन की वजह से चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उम्मीद थी कि उनकी जान बचा ली जाएगी, पर उन्हें इससे नहीं बचाया जा सका. एक्टर के निधन से फैन्स और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

'लगान' के क्लाइमैक्स सीन को शूट करने में हुई थी कई दिक्कतें, आमिर-आशुतोष से भिड़े थे सिनेमैटोग्राफर
सिनेमैटोग्राफर अनिल मेहता का कहना है कि आमिर खान स्टारर 'लगान' के क्लाइमैक्स को शूट करने में कोई कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इसे लेकर उनकी बहस आमिर और डायरेक्टर आशुतोष गोवरिकर ने भी हुई. इस सीन में गांव के लोग अंग्रेजों को क्रिकेट के मैच में हराते नजर आए थे. मॉडर्न इंडियन सिनेमा में ये सीन आइकॉनिक साबित हुआ. 

Live TV

Advertisement
Advertisement