डांसर-एक्ट्रेस सपना चौधरी अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं. उन्होंने बिग बॉस 11 में भी हिस्सा लिया था. बिग बॉस से निकलने के बाद उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला. सपना ने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया. वहीं पर्सनल लाइफ में भी सपना काफी खुश हैं. वो एक बच्चे की मां बन चुकी हैं. सपना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में मदरहुड जर्नी के बारे में बात की है.
बच्चे के लिए सपना को कैसी चाहिए लाइफ?
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातची में सपना ने कहा- 'मेरा बच्चा बहुत शांत है, शैतानी नहीं करता. वो मुझे शांति से काम करने देता है. जब मैं काम के लिए बाहर होती हूं तो वो शांत रहता है और इससे मुझे मानसिक शांति मिलती है. हम अपने वास्तविक जीवन में बहुत से कैरेक्टर को निभाते हैं लेकिन मदरहुड एक ऐसी चीज है जिसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. जादू केवल अनुभव किया जा सकता है.'
भारती सिंह ने किया दीपिका पादुकोण को कॉपी, वायरल हुआ लुक
दीपिका पादुकोण ने शेयर किया Spooky वीडियो, देखकर फैंस हुए कन्फ्यूज
बता दें कि सपना ने अभी तक अपने बेटे की फोटो शेयर नहीं की है. इस बारे में उन्होंने कहा- 'मेरा बेटा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने वाले पेरेंट के घर पैदा हुआ है. लेकिन मैं चाहती हूं कि वो एक स्पॉटलाइट फ्री जिंदगी जिए. मैं चाहती हूं कि वो एक नॉर्मल और सेलेब-अटेंशन के बिना जीवन जिए. वो ऐसा इंसान है जिसने हम सभी को एक-दूसरे के करीब लाया है और मैं उनके लिए बेस्ट चाहती हूं. वो अक्टूबर में एक साल का हो जाएगा और शायद तब मैं उसकी तस्वीर पोस्ट कर सकती हूं. उसका नाम बता सकती हूं. लेकिन मैं तब तक उसे इस सब से दूर रखने की कोशिश करूंगी.'