scorecardresearch
 

Darling Haryanvi Song: धांसू हरियाणवी गाना 'डार्लिंग' का धमाल, 50 लाख बार देखा गया वीडियो

सपना चौधरी के साथ कई सुपरहिट हरियाणवी गानों में काम कर चुकीं मशहूर सिंगर रेणुका पवार का हाल ही में रिलीज हुआ एक गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इन दिनों इस हरियाणवी गाने को काफी देखा जा रहा है.

Advertisement
X
Darling Haryanvi Song by Renuka Panwar
Darling Haryanvi Song by Renuka Panwar

सपना चौधरी के साथ कई सुपरहिट हरियाणवी गानों में काम कर चुकीं मशहूर सिंगर रेणुका पवार का हाल ही रिलीज हुआ एक गाना सोशल मीडियाप पर छाया हुआ है. इन दिनों इस हरियाणवी गाने को काफी देखा जा रहा है. इस गाने के बोल हैं.... 'डार्लिंग'. इस गाने को यू-ट्यूब पर 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

रेणुका पवार और यूके हरियाणवी द्वारा गाए गए इस हरियाणवी गाने को मुकेश जाजी ने लिखा है और अमन जाजी ने इसका संगीत दिया है. वहीं, इस गाने को अंजली राघव और अमन जाजी पर फिल्माया गया है. अंजली राघव हरियाणवी गानों में अपनी अदा और डांस से अपने चाहने वालों का दिल जीत चुकी हैं. उनके वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं.

इस गाने में अंजली राघव और अमन जाजी की केमेस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है यही कारण है कि यू-ट्यूब पर दो बार अपलोड किए गए इस गाने को 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

बागपत के एक छोटे से कस्बे से आने वाली हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Pawar) ने हरियाणवी (Haryana) म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचा रखा है. उनकी तुलना अब सपना चौधरी से होने लगी है. रेणुका की खास बात ये है कि वो जितनी बेहतरीन सिंगर हैं उतना ही अच्छा डांस भी करती हैं.

Advertisement

रेणुको के हरियाणवी गाने '52 गज का दामन' (52 Gaj Ka Daman) ने सनसनी फैला दी थी. इस गाने को महज चार महीने में 588 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और अब इस गाने को हरियाणवी गानों में सबसे ज्यादा व्यूज बटोरने वाला गाना माना जा रहा है. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement