scorecardresearch
 

महिला के पीछे छोड़े कुत्ते, वेटर की पिटाई, अब मर्डर चार्ज में अरेस्ट, कन्नड़ स्टार दर्शन के 5 बड़े विवाद

दर्शन तुगुदीपा का मर्डर केस में अरेस्ट होना वैसे तो बहुत शॉकिंग है. मगर ये पहली बार नहीं है जब दर्शन किसी चौंकाने वाले विवाद का हिस्सा रहे हों. बल्कि इससे पहले भी कई बार उनका हिंसक और बेतरतीब बर्ताव खबरों का हिस्सा रह चुका है.

Advertisement
X
कन्नड़ एक्टर दर्शन
कन्नड़ एक्टर दर्शन

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार दर्शन, एक बड़े विवाद के लिए खबरों में हैं. हत्या के एक मामले में बेंगलुरु पुलिस ने 11 जून के दिन दर्शन को गिरफ्तार कर लिया. दर्शन कथित तौर पर, अपनी पत्नी को मैसेज भेजने वाले एक फार्मासिस्ट की हत्या में शामिल पाए गए हैं. इस मामले ने सिर्फ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि जनता को भी शॉक कर दिया है. 

Advertisement

मामले की डिटेल्स बताती हैं कि मृतक ने दर्शन की दूसरी पत्नी पवित्रा गौड़ा को आपत्तिजनक मैसेज किए थे. जांच में सामने आया कि उसे पहले अगवा किया गया, एक दूसरी लोकेशन पर ले जाया गया, उसकी पिटाई की गई और इन चोटों ने उसकी जान ले ली. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दर्शन को 6 दिन की कस्टडी में भेज दिया. 

दर्शन तुगुदीपा का ये मामला वैसे तो बहुत शॉकिंग है. मगर ये पहली बार नहीं है जब दर्शन किसी चौंकाने वाले विवाद का हिस्सा रहे हों. बल्कि इससे पहले भी कई बार उनका हिंसक और बेतरतीब बर्ताव खबरों का हिस्सा रह चुका है. आइए बताते हैं दर्शन से जुड़े 5 बड़े विवाद... 

घरेलू हिंसा का आरोप 
2011 में दर्शन की पत्नी विजयलक्ष्मी ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी पत्नी ने शिकायत में बुरी तरह हिंसक बर्ताव की डिटेल्स और सिर पर चोट लगने की बात कही थी. हालांकि, ये मामला कोर्ट के बाहर ही सुलझ गया और दर्शन ने अपने बर्ताव के लिए पब्लिकली अपने फैन्स से माफी मांग ली थी. मगर 2016 में विजयलक्ष्मी ने फिर से पुलिस में दर्शन के आपत्तिजनक बर्ताव की शिकायत की, जिससे ये सामने आया कि उनके रिश्ते में अभी भी सबकुछ ठीक नहीं है. 

Advertisement

वेटर की पिटाई का मामला 
2021 में दर्शन पर मैसूर में एक वेटर को पीटने का आरोप लगा. कथित रूप से, दर्शन ने ये मामला दबाने के लिए 50 हजार रुपये दिए और कोई केस नहीं दर्ज हुआ. इसी साल एक प्रोड्यूसर ने भी दर्शन पर धमकियां देने का आरोप लगाया था. 
 
ईशनिंदा का आरोप 
2022 में दर्शन ने अपनी फिल्म 'क्रांति' के प्रमोशन के दौरान एक बेहद विवादास्पद बयान दे दिया था, जिसके बाद जनता ने उनका बहुत विरोध किया था. इस बयान के बाद ही एक इवेंट में दर्शन पर उनके एक फैन ने चप्पल फेंकी थी. दर्शन का बयान था- 'भाग्य की देवी हर रोज दरवाजा नहीं खटखटाती. इसलिए जब वो आए, उसे कास के पकड़ लो, घसीटो और बिना कपड़ों के उसे अपने बेडरूम में बंद कर के रखो.' 

महिला वकील के पीछे छोड़ दिए कुत्ते 
2023 में दर्शन पर आरोप लगा कि उन्होंने अपने घर के पास कार पार्क करने वाली एक महिला वकील के ऊपर कुत्ते छोड़ दिए थे. उनके खिलाफ इस मामले में IPC सेक्शन 289 के तहत, लापरवाही का चार्ज लगाते हुए एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी. हालांकि, पुलिस ने बाद में कहा कि दर्शन खुद मौके पर मौजूद नहीं थे. मगर महिला ने कहा कि कुत्ते दर्शन के ही थे. 

Advertisement

शांति भंग करने का आरोप
दिसंबर 2023 के अंत में आई अपनी फिल्म 'काटेरा' की कामयाबी सेलिब्रेट करने के लिए दर्शन ने पार्टी की थी और उसके कारण भी विवाद हुआ. जनवरी 2024 में दर्शन पर आरोप लगा था कि उन्होंने रात 1 बजे की तय समय सीमा का उल्लंघन करते हुए पार्टी की. अप्रैल में पुलिस ने इस मामले में एफ.आई.आर. दर्ज की, जिसमें दर्शन के साथ-साथ फिल्म के उनके साथी कलाकारों और डायरेक्टर का भी नाम था. 

इसके अलावा पिछले साल, मैसूर में दर्शन के फार्महाउस पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने रेड भी की थी. इस रेड में उनके फार्महाउस पर, अवैध रूप से रखे हुए कई पक्षी भी मिले थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement