scorecardresearch
 

Film wrap: तारक मेहता में लौट रहीं दयाबेन? साजिद खान का करियर हुआ बर्बाद, छलका दर्द

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. फिल्ममेकर साजिद खान एक बुरे दौर से गुजरे हैं. उनपर मीटू मूवमेंट के तहत गंभीर आरोप लगे थे. इससे उनके करियर और पर्सनल लाइफ पर फर्क पड़ा था. ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' में पिछले 6 सालों से दयाबेन नजर नहीं आई है. दिशा वकानी 2018 में मैटरनिटी लीव लेकर गई थीं. तबसे नहीं लौटीं.

Advertisement
X
दिशा वकानी
दिशा वकानी

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. फिल्ममेकर साजिद खान एक बुरे दौर से गुजरे हैं. उनपर मीटू मूवमेंट के तहत गंभीर आरोप लगे थे. इससे उनके करियर और पर्सनल लाइफ पर फर्क पड़ा था. ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' में पिछले 6 सालों से दयाबेन नजर नहीं आई है. दिशा वकानी 2018 में मैटरनिटी लीव लेकर गई थीं. तबसे नहीं लौटीं.

Advertisement

दिलजीत ने छेड़े सुर तो पीएम मोदी भी बजाने लगे टेबल... देखें मुलाकात का Video
सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भारत के कई राज्यों में दिलुमिनाति टूर किया और अपने गानों से लोगों का दिल जीता. अगर कहें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके फैन हो गए हैं तो गलत नहीं होगा. 

2 बच्चों को छोड़ 'तारक मेहता' शो में लौटेंगी दिशा वकानी? असित मोदी बोले- ऐसा चमत्कार...
''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' में पिछले 6 सालों से दयाबेन नजर नहीं आई है. दिशा वकानी 2018 में मैटरनिटी लीव लेकर गई थीं. तबसे नहीं लौटीं.

12वीं में शुरू हुआ अफेयर, 15 साल बाद की शादी, कीर्ति बोलीं- भागने के बुरे सपने...
दिसंबर 2024 में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग शादी की. दोनों पिछले 15 साल से साथ हैं.

Advertisement

'शादी न सही फ्लर्ट ही कर लो', जब दिल थामकर अमिताभ से बोली थीं एक्ट्रेस उपासना 
एक्ट्रेस उपासना सिंह द कपिल शर्मा शो का हिस्सा रह चुकी हैं और लोगों को कपिल की बुआ बनकर खूब हंसा चुकी हैं. 

'सुसाइड करना चाहता था', पैसों की तंगी में बेचा घर-करियर बर्बाद, साजिद का छलका दर्द
फिल्ममेकर साजिद खान एक बुरे दौर से गुजरे हैं. उनपर मीटू मूवमेंट के तहत गंभीर आरोप लगे थे. इससे उनके करियर और पर्सनल लाइफ पर फर्क पड़ा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement