फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. संजय लीला भंसाली की हीरामंडी: द डायमंड बाजार ओटीटी पर सबसे ज्यादा बार देखे जानी वाली सीरीज में शामिल हो चुकी है. इसके अलावा पवन सिंह ने कहा कि 'किसी भी कार्य में परिवार का सपोर्ट अलग मायने रखता है. तो हर जगह से हर परिवार से फुल सपोर्ट चाहिये. मैं एकदम मस्त हूं.
महल जैसे घर में रहती हैं Jasmin Bhasin, करोड़ों में कीमत, अंदर से इतना है आलीशान ऐसा
सबसे हसीन जैस्मिन भसीन. जैस्मिन टीवी की ग्लैमरस और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में आती हैं. पिछले कुछ सालों में वो फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. जैस्मिन अकसर अपने व्लॉग में बताती रहती हैं कि उन्हें महंगे बैग्स का काफी शौक है. इस बार उन्होंने अपना होम टूर कराया है. चलिये देखते हैं कि एक्ट्रेस का घर अंदर से कैसा दिखता है.
दीपिका-आलिया नहीं ये एक्ट्रेस है संजय लीला भंसाली की फेवरेट, क्यों बोले- रिलेशन बनाने नहीं आए
भंसाली ने बताया कि क्यों वो अपनी फिल्मों में ज्यादातर एक्टर्स रिपीट नहीं करते हैं. साथ ही अपने बारे में फैली अफवाह और अनुभवों के बारे में भी बात की.
पद्मश्री के बाद बेस्ट MP का अवॉर्ड जीतना चाहती हैं कंगना रनौत, जाहिर की ख्वाहिश, बोलीं- आने वाले टाइम में...
कंगना रनौत इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार हैं. उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट मिला है. राजनीति में कदम रखने के बाद कंगना रनौत बेस्ट MP का अवॉर्ड पाना चाहती हैं. उन्होंने खुद इस ख्वाहिश का इजहार किया है.
Pawan Singh को मिला पत्नी का साथ, पहली बार Jyoti Singh की तारीफ में बोले एक्टर- बिना परिवार कुछ नहीं...
पवन सिंह ने कहा कि 'किसी भी कार्य में परिवार का सपोर्ट अलग मायने रखता है. तो हर जगह से हर परिवार से फुल सपोर्ट चाहिये. मैं एकदम मस्त हूं. खुश हूं.' ये पहला मौका है जब मीडिया बातचीत में पवन सिंह ने अपनी पत्नी का जिक्र किया है. एक वक्त था जब पवन सिंह और ज्योति सिंह एक-दूसरे के खिलाफ थे.
पार्टनर की मौत से दुखी एक्टर ने किया सुसाइड! आखिरी पोस्ट में लिखा था- बस दो दिन इंतजार करो...
चंद्रकांत और पवित्रा एक साथ एक ही फ्लैट में रहते थे. बताया जाता है कि दोनों बेहद करीब थे. कुछ दिन पहले पवित्रा की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, इससे चंद्रकांत बेहद दुखी रहते थे. उनकी याद में डूबे एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी फीलिंग्स भी बयां की थी.