scorecardresearch
 

Film wrap: प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं दीपिका, संभावना क्यों नहीं हो रहीं प्रेग्नेंट?

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में हैं. रणवीर सिंह के साथ वो सिद्धिविनायक के दर्शन के लिए पहुंचीं. टीवी से दूर शमा सिकंदर ने सुसाइड करने की कोशिश की. संभावना सेठ ने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. प्रेग्नेंसी को लेकर भी कहा है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में हैं. रणवीर सिंह के साथ वो सिद्धिविनायक के दर्शन के लिए पहुंचीं. टीवी से दूर शमा सिकंदर ने सुसाइड करने की कोशिश की. संभावना सेठ ने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. प्रेग्नेंसी को लेकर भी कहा है. 

Advertisement

जब अभिषेक के पास नहीं था काम, ऐश्वर्या से पूछा- कमाई कहां से होगी? मिला ये जवाब
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने 2007 में शादी की. वो बॉलीवुड के पावरफुल कपल्स में गिने जाते हैं. दोनों मेड फॉर ईच अदर हैं.

बनारसी साड़ी में दीपिका, प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में गणपति का लेने पहुंचीं आशीर्वाद
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 1 महीने बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल पहले बच्चे को लेकर एक्साइटेड है.

बॉबी देओल संग फ‍िल्म को राजी, मगर Kiss से ऐतराज, एक्ट्रेस बोलीं- बचा लेना अल्लाह
बॉबी देओल ने 'एनिमल' में अपनी पत्नी का रोलकर रहीं एक्ट्रेस शफीना शाह को रियल लाइफ में थप्पड़ मार दिया था. शफीना ने अब ये किस्सा शेयर किया है.

'सुसाइड करने वाली थी...' TV एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, झेला डिप्रेशन, बयां किया दर्द
शमा सिकंदर टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्हें 'मन', 'अंश', 'धूम धड़ाका', 'बालवीर', 'ये मेरी लाइफ है' और ‘'मायाः स्लेव ऑफर हर डिजायर्स' जैसे शोज-फिल्मों के लिए जाना जाता है.

Advertisement

'बच्चा कर दो, फिर जाकर मरो', हेटर्स पर भड़कीं संभावना, क्यों नहीं हो रहीं प्रेग्नेंट?
एक्ट्रेस और व्लॉगर संभावना सेठ की 2016 में शादी हुई थी. 8 साल बाद भी वो मां बनने के लिए स्ट्रगल कर रही हैं.

मुंह में छाले-बेह‍िसाब दर्द, कीमो में गए बाल, ह‍िना खान का हाल देख दुआ कर रहे फैन्स
हिना खान की कीमोथेरेपी चल रही है. वो काफी दर्द में हैं. एक्ट्रेस पल-पल के अपडेट्स अपने फैन्स को देती नजर आ रही हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement