scorecardresearch
 

सुशांत की मौत के बाद दीपिका ने किए थे डिप्रेशन पर पोस्ट, अब हो रहीं ट्रोल

ट्विटर पर तमाम यूजर्स ने #RepeatAfterMe हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए दीपिका पर तंज कसने शुरू कर दिए. यूजर्स ने कहा कि जब ये बात साबित नहीं हुई थी, तो दीपिका को ये नहीं कहना चाहिए था कि सुशांत को डिप्रेशन था.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण-सुशांत सिंह राजपूत
दीपिका पादुकोण-सुशांत सिंह राजपूत

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बात पुलिस ने इस बात का खुलासा किया था कि वे देप्रेसिओं में थे. इस बात को ध्यान में रखते हुए फैन्स, सोशल मीडिया यूजर्स और बॉलीवुड के बीच मेंटल हेल्थ को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. खुद डिप्रेशन का सामना कर चुकी और काफी समय इस बारे में जागरूकता फैलाती आ रही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने उन दिनों 'Repeat With Me' से शुरू होने वाले कई पोस्ट शेयर किए, जिसमें उन्होंने डिप्रेशन के बारे में बात की और यूजर्स को ये समझाने की कोशिश की दिमाग की बीमारियां भी शारीरिक बीमारियों के बराबर होती हैं. हालांकि अब दीपिका पादुकोण अपने डिप्रेशन पर लिखे पोस्ट्स के चलते ट्रोल हो गई है. 

Advertisement

ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण

ट्विटर पर तमाम यूजर्स ने #RepeatAfterMe हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए दीपिका पर तंज कसने शुरू कर दिए. यूजर्स ने कहा कि जब ये बात साबित नहीं हुई थी, तो दीपिका को ये नहीं कहना चाहिए था कि सुशांत को डिप्रेशन था. एक यूजर ने दीपिका का मजाक उड़ाते हुए लिखा- दीपिका डिप्रेशन एक्स्प्रेट हैं क्योंकि उन्होंने एक दशक पहले इस बीमारी का सामना किया था. उसी तरह मैं भी वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट हूं क्योंकि छठी क्लास में मुझे बन्दर ने काटा था. मेरे साथ रिपीट करो, बंदर का काटना असली समस्या है. मुझे बताओ तुम लोगो किस बात के एक्सपर्ट हो. #RepeatAfterMe हैशटैग का इस्तेमाल करना मत भूलना.

इसके बाद तो मानो कमेंट्स की बाढ़ ही आ गई. कई यूजर्स ने इस ट्वीट पर कमेंट किया और दीपिका का मजाक बनाया. कई यूजर्स ने उन्हें बुरा-भला भी कहा. इसके अलावा कुछ यूजर्स ने ये सवाल भी उठाया कि जब दीपिका ने कहा कि खुद को अकेला ना समझें तो क्या वे खुद सुशांत सिंह राजपूत से मिली थी? उन्होंने सुशांत से बात की थी? उनकी शादी के रिसेप्शन में सुशांत आखिर क्यों नहीं थे?

Advertisement

बता दें कि कंगना रनौत ने भी इस ट्रोलिंग में हिस्सा लेते हुए दीपिका पर निशाना साधते हुए उनपर सवाल उठाए थे और उन्हें खरी-खरी सुनाई थी. उनके मुताबिक दीपिका डिप्रेस्ड थी, इसका मतलब ये नहीं कि सुशांत भी उसी परिस्थिति से गुजरे हों. कंगना ने ट्वीट कर लिखा- सच्चाई तो यही है कि मानसिक बीमारी का कोई सबूत नहीं है. क्यों एक बेहतरीन कलाकार या इंसान की इमोशनल लिंचिंग की जाती है. अगर दीपिका एक ब्रेकअप की वजह से 10 साल पहले डिप्रेस थीं, हमने माना. लेकिन फिर मुझे और सुशांत को भी तो वो सम्मान मिलना चाहिए. अगर मैं कह रही हूं कि मैं डिप्रेस नहीं हूं, अगर सुशांत के पिता बता रहे हैं कि उनका बेटा डिप्रेस नहीं था, तो मानिए ना. हम पर बीमारी क्यों थोपी जा रही है.

Advertisement
Advertisement