scorecardresearch
 

ट्विटर पर गिरफ्तारी की मांग उठने के बाद रैपर MC Kode लापता, मां ने कही ये बात

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रहने वाले एक नौजवान रैपर MC Kode के खिलाफ 25 मई को #arrestmckode नाम का ट्विटर पर ट्रेंड चलाया गया था. इसमें Kode को लगातार धमकियां और गालियां दी गईं. इस से परेशान होकर 22 साल के रैपर MC Kode ने इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट लिखा और गायब हो गए.

Advertisement
X
आदित्य तिवारी उर्फ रैपर रैपर MC Kode
आदित्य तिवारी उर्फ रैपर रैपर MC Kode

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रहने वाले एक नौजवान रैपर MC Kode के खिलाफ 25 मई को #arrestmckode ट्विटर पर ट्रेंड चलाया गया था. इसमें MC Kode को लगातार धमकियां और गालियां दी गई थीं. इससे परेशान होकर 22 साल के रैपर MC Kode ने इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट लिखा और तब से वह लापता है. दिल्ली पुलिस MC Kode की तलाश में जुटी है. रैपर की मां का कहना है कि बेटा सोशल मीडिया का शिकार हो गया.

Advertisement

दिल्ली के वसंत कुंज में रहने वाला एक उभरता हुआ 22 साल का रैपर आदित्य तिवारी उर्फ MC Kode, ट्रोलर्स का ऐसा शिकार हुआ कि उसने इंस्टाग्राम पर एक सुसाइड नोट लिखा और उसके बाद से वो लापता हो गया. सुसाइड नोट में आदित्य तिवारी ने लिखा कि वो ओल्ड यमुना ब्रिज पर खड़ा है और यमुना उसे बुला रही है.

25 मई को ट्विटर पर आदित्य तिवारी को लेकर #arrestmckode नाम का ट्रेंड चलाया गया था. इस ट्रेंड में आदित्य तिवारी को हजारों की संख्या में लोगों ने धमकी दी और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए ट्रेंड चलाया. दिनभर ये ट्रेंड चला जिससे आदित्य काफी डर गया और परेशान हो गया था. आदित्य की मां दीपा तिवारी ने आजतक को बताया कि उनका बेटा MC Kode एक रैपर और लेखक है. वह बेहद संवेदनशील लड़का है. 6 साल पहले रैप चैलेंज में उसे महाभारत का टॉपिक मिला और उसने महाभारत पर रैप बना दिया था. 

Advertisement

6 साल बाद अचानक उसका वो वीडियो वायरल किया गया और सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ ट्रेंड चलाया गया. इसकी वजह से उसे धमकी दी जाने लगी. वो बहुत इमोशनल लड़का है. उसने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर माफी वाला पोस्ट भी कर दिया था. बावजूद इसके लोग उसे धमकी दे रहे थे, जिसके बाद 1 जून को बेटा आदित्य सुबह 11 बजे घर से निकला. कुछ देर बाद उसने अपने इंस्टाग्राम पर इंग्लिश में एक सुसाइड नोट पोस्ट किया.

सोनू सूद को याद आए मॉडलिंग के दिन, शेयर की अनदेखी Photos

आदित्य ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?

आदित्य उर्फ MC Kode ने इंस्टाग्राम की अपनी स्टोरी पर लिखा था, 'जीवन के लगातार कष्ट और तकलीफों ने मुझे कमजोर बना दिया है. मुझे आशा थी कि यह एक दिन खत्म हो जाएगा और शांति मिलेगी. इस समय यमुना नदी के किनारे अकेले एक पुल पर खड़े होकर, जहां मैं अपने परेशानियों के जवाब में कुछ ऐसी तरंगें देख सकता था, जो हर परेशानी का जवाब दे रही थी, मैं केवल आपसे क्षमा मांग सकता हूं. क्योंकि मेरा स्वार्थपूर्ण काम निश्चित रूप से बहुत अधिक दुख का कारण बन सकता है. लेकिन मैं चाहता हूं कि आप यह महसूस करें कि मुझे शांति मिलना बहुत जरूरी है और मुझसे जुड़े लोगों को परेशान न कर उन्हें शोक जताने का मौका दें. मैं इसके लिए किसी और को नहीं बल्कि खुद को दोष देता हूं.'

Advertisement

नाक में नथ, हाथ में चूड़ा-कलीरें, सामने आई यामी गौतम की शादी से खूबसूरत तस्वीरें

इस मैसेज को लिखने के बाद से आदित्य तिवारी यानी MC Kode का कहीं कोई आता पता नहीं है. परिवारवालों ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर MC Kode की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. आदित्य की मां का कहना है कि सुसाइड नोट में मेरे बेटे ने साफ-साफ लिखा है कि यमुना उसे बुला रही है, वो यमुना ब्रिज पर खड़ा है तो दिल्ली पुलिस को यमुना में उसे तलाश करना चाहिए.

कौन है आदित्य तिवारी उर्फ MC Kode?

आदित्य तिवारी सोशल मीडिया पर काफी फेमस रैपर हैं. उनका स्टेज नेम MC Kode  है. इतनी कम उम्र में रैप की वजह से आदित्य को 3-4 अच्छे ब्रांड को रिप्रजेंट करने का मौका मिल चुका है. लेकिन एक रैप की वजह से आदित्य तिवारी को इतनी धमकी मिली कि वो डर गए और सुसाइड नोट छोड़ कर अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद करके वो लापता हो गए. 

 

Advertisement
Advertisement