scorecardresearch
 

डबल मनोरंजन-डबल बोल्डनेस के साथ आ रही DEV DD 2, एक्ट्रेस आशिमा वरदान करेंगी कमाल

आशिमा वरदान कहती हैं कि DEV DD वेब सीरीज को हमने जहां खत्म किया था, सीजन 2 में हम वहीं से आगे बढ़ने वाले हैं. इसके अलावा इस बार सीजन 2 में दो नए कलाकार भी मेन लीड में जुड़ने वाले हैं, जिसमें से एक हैं अमन उप्पल और दूसरी हैं नौहीद सायरसी.

Advertisement
X
आशिमा वरदान
आशिमा वरदान

ALTBalaji  की सुपरहिट वेब सीरीज ‘DEV DD’ का सीजन 2, 20 फरवरी को रिलीज हो रहा है. सीजन 1 की तरह ही सीजन 2 में भी आशिमा वरदान की अहम भूमिका है. देविका के किरदार में आशिमा का रोल दर्शकों को काफी पसंद आया और सीजन 2 में भी वो उसी रोल के साथ वापसी कर रही हैं. आजतक से बात करते हुए आशिमा वरदान ने ना सिर्फ सीजन 2 की कहानी के बारे में बताया बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बोल्डनेस को लेकर वो क्या सोचती हैं, ये भी हमसे शेयर किया. 

Advertisement

DEV DD में डबल होगा धमाल 

आशिमा वरदान कहती हैं कि ‘DEV DD वेब सीरीज को हमने जहां खत्म किया था, सीजन 2 में हम वहीं से आगे बढ़ने वाले हैं. इसके अलावा इस बार सीजन 2 में दो नए कलाकार भी मेन लीड में जुड़ने वाले हैं, जिसमें से एक हैं अमन उप्पल और दूसरी हैं नौहीद सायरसी. सीजन 2 के बारे में बात करते हुए आशिमा कहती हैं कि ‘मैं दर्शकों को ये बताना चाहती हूं कि उन्हें सीजन 1 में जितना भी मनोरंजन मिला था, सीजन 2 में वो सब डबल होने वाला है. इसी के साथ बोल्डनेस की भी डबल डोज दर्शकों को देखने को मिलेगी तो सीजन 2 बिलकुल मिस मत करना.' 

मॉर्डन जमाने की देवदास है ये सीरीज 

फिल्म ‘DEV D’ के साथ इस वेब सीरीज की तुलना पर बात करते हुए आशिमा मानती हैं कि ‘जैसे की फिल्म ‘DEV D’ में अभय देओल का देवदास वाला कैरेक्टर था, ठीक वैसे ही हमारी इस वेब सीरीज में भी देविका का फीमेल देवदास वाला कैरेक्टर है, लेकिन ये देवदास मॉर्डन जमाने की है.’ 

Advertisement

शो में बोल्डनेस होगी भरपूर 

डिजिटल प्लेटफॉर्म में सेंसरशिप की बढ़ती डिमांड के बारे में बात करते हुए आशिमा कहती हैं कि ‘वक्त के साथ-साथ हमारे दर्शकों की मानसिकता भी बदली है और आज के दर्शक बोल्ड सीन्स को बहुत ही सहज भाव से लेते हैं. दूसरा जब आप डिजिटल प्लेटफॉर्म की बात करते हैं तो ये 18 साले से ऊपर वाले लोगों के लिए है जिसे अच्छे और बुरे की समझ है तो अगर आपका बच्चा 18 साल से कम है तो ये आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि वो क्या देख रहा है, ना कि उनकी वजह से पूरे डिजिटल प्लेटफॉर्म को सेंसरशिप के दायरे में ला दिया जाए.'

 

Advertisement
Advertisement