जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले ही दिन फिल्म ने धमाकेदार कमाई करके सरप्राइज कर दिया. पहले वीकेंड में तो फिल्म का कलेक्शन दमदार बना रहा, मगर कामकाजी दिन शुरू होते ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाती नजर आई.
मगर अब 'देवरा' फिर से एक बार बॉक्स ऑफिस पर जंप लेने की तैयारी में है और इसका इशारा मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन से मिल रहा है. सोमवार को अचानक से बॉक्स ऑफिस पर गिरी 'देवरा' की कमाई, मंगलवार को थोड़ी बेहतर होती नजर आई.
सोमवार से बेहतर कमाई लेकर आया मंगलवार
'देवरा' ने सोमवार को करीब 13 करोड़ रुपये का नेट इंडिया कलेक्शन किया था. मंगलवार की ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि जूनियर एनटीआर की फिल्म ने पांचवें दिन, करीब 13.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसके साथ फिल्म का टोटल नेट इंडिया कलेक्शन 200 रुपये के बहुत करीब पहुंच गया है.
'देवरा' के हिंदी वर्जन ने सोमवार को 4.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि मंगलवार को फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई 5 करोड़ रुपये के करीब पहुंची है. फाइनल आंकड़े आने के बाद हिंदी में 'देवरा' का नेट कलेक्शन 39 करोड़ रुपये के करीब पहुंच जाएगा.
मिलेगा छुट्टी का फायदा
2 अक्टूबर को गांधी जयंती के नेशनल हॉलिडे से भी 'देवरा' को बड़ा फायदा होने वाला है. बुधवार की छुट्टी होने की वजह से ही मंगलवार को फिल्म के ईवनिंग शोज की ऑक्यूपेंसी बढ़ी और इसीलिए कलेक्शन बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. बुधवार को नेशनल हॉलिडे के दिन भी फिल्म की ऑक्यूपेंसी अच्छी रहेगी और इससे कलेक्शन बढ़ता हुआ नजर आएगा.
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'देवरा' का ग्रॉस कलेक्शन 350 करोड़ रुपये के करीब पहुंचता नजर आ रहा है. हालांकि, वीकेंड के बाद ही 'देवरा' की कमाई बहुत तेजी से गिरती नजर आई. साउथ में, फिल्म के तेलुगू वर्जन को पहले 3 दिन में जितनी ऑडियंस मिली, वो सोमवार से बहुत कम रह गई. 'देवरा' की कमाई में अभी भी बड़ा हिस्सा तेलुगू वर्जन का ही है, लेकिन जल्द ही हिंदी कलेक्शन 'देवरा' की कमाई में बड़ा योगदान देता नजर आएगा. फिल्म को कास्ट में बॉलीवुड स्टार्स सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर के होने का फायदा भी मिल रहा है.