scorecardresearch
 

मंडे टेस्ट में औंधे मुंह गिरा 'देवरा' का इंडिया कलेक्शन, फिर भी हिंदी में दमदार है जूनियर एनटीआर की फिल्म

पहले वीकेंड में सॉलिड कमाई करने वाली 'देवरा' से अब स्टारडम और फैन फॉलोइंग का बादल हट रहा है. शुक्रवार की धमाकेदार ओपनिंग के बाद ही शनिवार को फिल्म का कलेक्शन बहुत तेजी से गिरा. लेकिन अब मंडे कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं और ये बता रहे हैं कि 'देवरा' बहुत बड़ी हिट नहीं होने वाली.

Advertisement
X
'देवरा' में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर
'देवरा' में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर

जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' ने शुक्रवार को जिस तरह की ओपनिंग की, वो सभी के लिए एक बड़ा सरप्राइज था. फिल्म के ट्रेलर और गानों पर जनता ने बहुत तगड़ा रिस्पॉन्स नहीं दिया था. इसलिए फिल्म की धुआंधार शुरुआत का क्रेडिट जूनियर एनटीआर के स्टारडम को दिया गया. 

Advertisement

पहले वीकेंड में सॉलिड कमाई करने वाली 'देवरा' से अब स्टारडम और फैन फॉलोइंग का बादल हट रहा है. शुक्रवार की धमाकेदार ओपनिंग के बाद ही शनिवार को फिल्म का कलेक्शन बहुत तेजी से गिरा. लेकिन अब मंडे कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं और ये बता रहे हैं कि 'देवरा' बहुत बड़ी हिट नहीं होने वाली. हालांकि हिंदी में फिल्म को जनता से सपोर्ट मिल रहा है. 

मंडे को ठंडी पड़ी फिल्म 
जूनियर एनटीआर की फिल्म ने शुक्रवार को 87.5 करोड़ रुपये के नेट इंडिया कलेक्शन के साथ शुरुआत की थी. शनिवार को 41.5 करोड़ और रविवार को 43 करोड़ के साथ पहले वीकेंड में 'देवरा' ने करीब 172 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 

अब संडे की ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि चौथे दिन फिल्म की कमाई में तगड़ी गिरावट आई है. अनुमान है कि मंडे को देवरा ने इंडिया में 12-13 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. ये आंकड़ा फिल्म के पहले तीन दिन की कमाई के हिसाब से बहुत ही छोटा है. 

Advertisement

हिंदी में मिल रहा ऑडियंस का प्यार 
दिलचस्प बात ये है कि जहां 'देवरा' का तेलुगू और इंडिया कलेक्शन 60-70 प्रतिशत तक गिर गया, वहीं हिंदी में फिल्म टिकी हुई है. हिंदी में फिल्म ने शुक्रवार को 7.95 करोड़ से शुरुआत की थी. 'देवरा' ने मंडे को हिंदी में 4-5 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. शुक्रवार के हिसाब से मंडे को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. 

4 दिन में 'देवरा' (हिंदी) ने बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. जहां ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन में फिल्म की कमाई 4 दिन में गिरती ही चली गई, वहीं हिंदी में इसकी पकड़ बरकरार है. जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन सोमवार को 300 करोड़ से ज्यादा पहुंच गया था. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'देवरा' पहले हफ्ते में टोटल कितनी कमाई कर पाती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement