scorecardresearch
 

'देवरा' ने पहले वीकेंड में जमकर की कमाई, दुनिया भर में दूसरे नंबर पर रही जूनियर एनटीआर की फिल्म

इंडिया में तो फिल्म ने धमाकेदार कमाई की ही, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी 'देवरा' ने भौकाली मौजूदगी दर्ज करवाई. हिंदी में रिलीज से पहले इस फिल्म के लिए बहुत तगड़ा क्रेज नहीं नजर आ रहा था, लेकिन एनटीआर के लिए जनता का प्यार पहले वीकेंड से ही खूब उमड़ा.

Advertisement
X
'देवरा' में जूनियर एनटीआर
'देवरा' में जूनियर एनटीआर

RRR स्टार जूनियर एनटीआर की नई पैन इंडिया फिल्म 'देवरा पार्ट 1' ने रिलीज के पहले 3 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन किया है. डायरेक्टर कोरताला शिवा की इस एक्शन एंटरटेनर को क्रिटिक्स से तो मिक्स रिव्यू मिले, मगर जनता एनटीआर के स्टारडम में सराबोर नजर आई. 

Advertisement

इंडिया में तो फिल्म ने धमाकेदार कमाई की ही, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी 'देवरा' ने भौकाली मौजूदगी दर्ज करवाई. हिंदी में रिलीज से पहले इस फिल्म के लिए बहुत तगड़ा क्रेज नहीं नजर आ रहा था, लेकिन एनटीआर के लिए जनता का प्यार पहले वीकेंड से ही खूब उमड़ा और इन 3 दिनों में 'देवरा' ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत सॉलिड आंकड़े जुटाए हैं. 

हिंदी में किया सरप्राइज 
पहले दिन 'देवरा' (हिंदी) के लिए एडवांस बुकिंग बहुत सॉलिड नहीं थी और उम्मीद थी कि हिंदी में ये पहले दिन 4-5 करोड़ की रेंज में कलेक्शन करेगी. मगर फिल्म ने पहले ही दिन सरप्राइज करते हुए 7.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शनिवार को फिल्म ने अच्छे जंप के साथ 9.50 करोड़ कमाए. 

ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान कहते हैं कि रविवार को भी फिल्म की कमाई बढ़ी है और इसने 11 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. यानी पहले वीकेंड में 'देवरा' ने हिंदी में 28 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. 

Advertisement

गिर रहा इंडिया कलेक्शन 
'देवरा' ने पहले दिन 87.5 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन किया था. जबकि शनिवार को 50% से ज्यादा की गिरावट के साथ इसने 41.5 करोड़ कमाए. रविवार को फिल्म का कलेक्शन 43 करोड़ रुपये के करीब रहने का अनुमान है. 

साउथ में बड़े स्टार्स की फिल्मों को पहले दिन धमाकेदार शुरुआत मिल जाती है इसलिए दूसरे दिन से कलेक्शन में कमी नजर आना आम बात है. मगर 'देवरा' के साथ दिक्कत ये है कि इसके दूसरे और तीसरे दिन की कमाई, पहले दिन के मुकाबले आधे से भी ज्यादा कम रही. रविवार के अनुमान जोड़ने के बाद, 'देवरा' ने इंडिया में करीब 172 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.  

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी फिल्म बनी 'देवरा' 
कॉमस्कोर के अनुसार 'देवरा' 32.93 मिलियन डॉलर (करीब 276 करोड़ रुपये) के साथ इस शुक्रवार-रविवार के वीकेंड में, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म रही. जूनियर एनटीआर की फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस वीकेंड सिर्फ हॉलीवुड फिल्म 'द वाइल्ड रोबोट' से पीछे रही, जिसने 44.86 मिलियन डॉलर (करीब 376 करोड़ रुपये) कमाए.

हालांकि, मेकर्स का ऑफिशियल डाटा कहता है कि 'देवरा' ने पहले दो दिन में ही वर्ल्डवाइड 243 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. यानी 276 करोड़ का आंकड़ा, शायद 'देवरा' का फाइनल वर्ल्डवाइड वीकेंड कलेक्शन नहीं है. टाइम जोन्स की वजह से अभी कई जगहों के शोज की कमाई इसमें नहीं जुड़ी होगी. फाइनल आंकड़ा भी कुछ ही देर में जनता के सामने होगा. 

Advertisement

'देवरा' में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी हैं. फिल्म को हिंदी में उम्मीद से कहीं बेहतर शुरुआत मिली है, जबकि इंडिया और वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े कमजोर होते नजर आ रहे हैं. फिर भी मेकर्स को इससे कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि दो हफ्ते में उनके पास इतना कलेक्शन तो आ ही जाएगा कि फिल्म को हिट कहा जा सके. मगर फिल्म कितनी बड़ी कमाई करेगी, ये अब मंडे के कलेक्शन से ही तय होगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement