साल 2024 बढ़िया और बड़ी फिल्मों से भरा हुआ है. साल को शुरू हुए तीन महीने हो गए हैं और अभी तक हमने बहुत-सी बढ़िया मूवीज सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख ली हैं. वहीं आगे आने वाले वक्त में भी कई धुआंधार प्रोजेक्ट्स पर्दे पर आने वाले हैं. इन्हीं में से एक है ग्लोबल स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा'.
फिल्म 'देवरा' दो पार्ट्स में आएगी. इसका पार्ट 1, 2024 में रिलीज होगा. डायरेक्टर कोरतला शिवा की इस तेलुगू एक्शन फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर काम कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये तेलुगू सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म है. इसे 150 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है.
दूसरी फिल्म के राइट्स बेचने को तैयार मेकर्स
कुछ वक्त पहले इस बात की पुष्टि हुई थी कि 'देवरा पार्ट 1' के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स को बेचे गए हैं. फिल्म के राइट्स को हिंदी और बाकी साउथ भाषाओं के लिए 155 करोड़ रुपये में बेचा गया है. अब 'देवरा पार्ट 2' को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स इसे लेकर भी डील करने में लगे हुए हैं.
ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के अनुसार, 'देवरा पार्ट 2' के लिए मेकर्स ने नेटफ्लिक्स से 170 करोड़ रुपये की डिमांड की है. जूनियर एनटीआर और उनके भाई कल्याण राम फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं. दोनों को विश्वास है कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. इसीलिए वो नेटफ्लिक्स से सीक्वल फिल्म के लिए बड़ी रकम की मांग कर रहे हैं. अब ये वक्त आने पर पता चला कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उनकी बात मानी या नहीं.
साउथ डेब्यू कर रही हैं जाह्नवी कपूर
फिल्म 'देवरा पार्ट 1' में सुपरस्टार जूनियर एनटीआर लीड रोल निभा रहे हैं. उनके किरदार का नाम देवराजू/देवरा है. उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बतौर हीरोइन नजर आएंगी. जाह्नवी, 'देवरा' फिल्म से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रही हैं. वहीं सैफ अली खान इसमें विलेन का रोल निभाएंगे. फिल्म में प्रकाश राज, मीरा जैस्मिन, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको, नरैन और मुरली शर्मा संग अन्य बढ़िया एक्टर्स अहम रोल निभा रहे हैं.
कुछ वक्त पहले ही फिल्म 'देवरा पार्ट 1' का टीजर रिलीज हुआ था. इसमें बढ़िया फाइट सीन्स और विजुअल्स देखने को मिले थे. टीजर में जूनियर एनटीआर को जबरदस्त एक्शन अवतार में देखा गया था. ये फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे आप हिंदी और तेलुगू भाषा के अलावा तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी देख पाएंगे.