गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी यानी गोपी बहू ने फैंस को खुशखबरी दी है. संभावना सेठ ने बुरी खबर शेयर की है. एक्ट्रेस फैंस को गुडन्यूज देने वाली थीं.
बर्फीली वादियों में पहली पत्नी संग रोमांटिक हुआ यूट्यूबर, दूसरी बीवी-4 बच्चों को छोड़ा घर
यूट्यूबर अरमान मलिक कश्मीर की बर्फीली वादियों में पहली पत्नी पायल संग चिल आउट कर रहे हैं.
मां बनीं 'गोपी बहू', शादी के 2 साल बाद गूंजी किलकारी, दिया बेटे को जन्म
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी यानी गोपी बहू ने फैंस को खुशखबरी दी है. उनके घर पर किलकारी गूंजी है.
3 महीने की प्रेग्नेंट थीं संभावना सेठ, अचानक हुआ मिसकैरिज, सदमे में एक्ट्रेस
संभावना सेठ ने बुरी खबर शेयर की है. एक्ट्रेस फैंस को गुडन्यूज देने वाली थीं. मगर अचानक उनकी खुशियां दुख में बदल गई.
न सिंदूर-न साड़ी, मंगलसूत्र पहने कीर्ति का स्टाइलिश लुक, शादी के 7 दिन बाद किया काम शुरू
साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की हाल ही में शादी हुई है, लेकिन वो हनीमून पर ना जाकर अपना काम शुरू कर चुकी हैं.
40 साल बड़े एक्टर को दिल दे बैठी हसीना, किरकिरी हुई तो बोला- लव है जनाब
70 साल के एक्टर गोविंद नामदेव का लव अफेयर चर्चा में आ गया है. एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ने खुद एक फोटो शेयर कर अपने प्यार का इजहार किया.