scorecardresearch
 

18 साल बाद टूटा एक्टर Dhanush और Aishwarya Rajnikanth का रिश्ता

dhanush announce sepration with daughter of rajinikanth aishwarya: साउथ के सुपरस्टार धनुष ने सोमवार देर रात पत्नी ऐश्वर्या से तलाक का ऐलान करके फैंस को हैरान कर दिया है.  धनुष ने स्टेटमेंट जारी कर अपने तलाक की जानकारी दी.

Advertisement
X
धनुष और ऐश्वर्या का तलाक (फाइल फोटो)
धनुष और ऐश्वर्या का तलाक (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 18 नवंबर 2004 को हुई थी धनुष-ऐश्वर्या की शादी
  • दो बच्चों के माता-पिता हैं धनुष-ऐश्वर्या

सामंथा प्रभु और नागा चैतन्य के डिवोर्स की खबर से अभी फैन उबरे भी नहीं थे कि साउथ इंडस्ट्री के एक और पावर कपल ने डिवोर्स का ऐलान कर दिया है. एक्टर धनुष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी वाइफ ऐश्वर्या संग अपने डिवोर्स की खबर फैंस से शेयर की है.

Advertisement

धनुष लिखते हैं, ''18 साल का साथ, दोस्ती, कपल, पैरेंट्स और एक दूसरे के शुभचिंतक बन हमने एक ग्रोथ, समझदारी, साझेदारी का सफर तय किया था. आज हम वहां खड़े हैं, जहां से हमारी राहें जुदा हो रही हैं. ऐश्वर्या और मैंने अलग होने का फैसला लिया है. हम एक दूसरे से अलग होकर खुद की तलाश करेंगे.  कृपया हमारे फैसले का सम्मान करें और हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए हमें इससे डील करने दें.

बता दें एश्वर्या साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी हैं. दोनों ने 2004 में शादी रचाई थी. इस कपल के दो बच्चे यात्रा और लिंगा हैं . बीच में कई बार कई बार इस कपल के अलगाव की खबरें उड़ती रही हैं लेकिन मीडिया के सवालों पर ये अक्सर बचते नजर आते थे.

Advertisement

धनुष जाने माने प्रोड्यूसर कस्तूरी राजा के बेटे हैं. धनुष मल्टीटैलेंटेड हैं. वे एक्टर होने के साथ साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, डांसर, प्लेबैक सिंगर, लिरिसिस्ट और स्क्रीनप्ले राइटर भी हैं. 46 फिल्मों में काम कर चुके सुपरस्टार धनुष को अब तक एक फिल्म फेयर अवॉर्ड,  4 नेशनल फिल्म अवॉर्ड समेत 13 बड़े पुरस्कार मिल चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement