धनुष की पहली हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रे मैन' (The Gray Man) 22 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है. रिलीज से पहले, रविवार को यूएस में मीडिया के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हो चुकी है. स्क्रीनिंग से पूरी फिल्म और धनुष (Dhanush) के किरदार को लेकर जिस तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं, वो इस बात की गारंटी हैं कि अपने फेवरेट स्टार को हॉलीवुड फिल्म में देखकर भारतीय जनता को बहुत मजा आने वाला है.
हॉलीवुड क्रिटिक ने की धनुष की जमकर तारीफ
जानी मानी हॉलीवुड क्रिटिक कर्टनी होवार्ड ने 'द ग्रे मैन' देखने के बाद ट्विटर पर अपना रिव्यू शेयर किया. उन्होंने लिखा कि फिल्म "ताकत, गोलियों और विट्स का एक युद्ध" है. धनुष के सीन्स के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा, "धनुष के सीन बेरहम और तेज तर्रार हैं."
.@Russo_Brother’ #TheGrayMan has unrelenting, well-constructed action sequences. Battle of wits, bullets & brawn. Ryan Gosling & @ChrisEvans share excellent repartee (and sleazebag facial hair!). Ana de Armas is badass & beauty. Dhanush’s scenes are ruthless & sharp. pic.twitter.com/aYNmxGpLkg
— Courtney Howard (@Lulamaybelle) July 11, 2022
जब एक फैन ने कर्टनी से पूछा कि फिल्म में धनुष का रोल कितना लंबा है तो उन्होंने जवाब में लिखा, "ये थोड़ा छोटा है, लेकिन बहुत दमदार है, फिल्म के नैरेटिव और एक्शन में इसका वजन बहुत ज्यादा है."
स्क्रीनिंग के बाद प्रेस से बात करते हुए भी जीता दिल
'द ग्रे मैन' की स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा रहे फिल्ममेकर जेफ इविंग ने फिल्म में धनुष को देखने के बाद अपने ट्वीट में लिखा, "धनुष ने रॉक कर दिया! बहुत भयानक, शानदार स्क्रीन प्रेजेंस. स्क्रीनिंग के बाद हुए सवाल-जवाब सेशन में वो बहुत चार्मिंग थे. उन्होंने कमाल कर दिया, अगर सीक्वल बनता है तो उन्हें फिर से देखना चाहूंगा."
Dhanush rocked! Very intimidating, excellent screen presence. In the Q&A after he was super charming. He nailed it, would like to see him return if there’s a sequel.
— Jeff Ewing (@ReelJeffEwing) July 11, 2022
'द ग्रे मैन' एक एक्शन थ्रिलर है जिसे 'अवेंजर्स: एंडगेम' (Avengers Endgame) जैसी फ़िल्में बना चुके रूसो ब्रदर्स (Russo Brothers) ने डायरेक्ट किया है. 15 जुलाई को थिएटर्स में फिल्म की लिमिटेड रिलीज होगी और 22 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर इसका प्रीमियर होगा.
फिल्म में धनुष के साथ कैप्टन अमेरिका का रोल कर चुके क्रिस इवान्स (Chris Evans), टॉप हॉलीवुड स्टार्स में से एक रायन गॉसलिंग (Ryan Gosling), और लेटेस्ट जेम्स बांड फिल्म में नजर आईं एना डी अर्मस (Ana De Armes) जैसे जोरदार नाम हैं.
ऐसे नामों के बीच जब फिल्म में धनुष के होने की खबर आई तो भारतीय फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अब जैसे रिव्यूज आ रहे हैं, फैन्स धनुष की जोरदार हॉलीवुड एंट्री देखने के लिए काफी एक्साइटेड होंगे.