लेजेंड्री एक्टर और करोड़ों की प्रेरणा अभिनेता दिलीप कुमार ने 7 जुलाई को दुनिया से विदा ले ली. पिछले कुछ दिनों से दिलीप कुमार की तबियत उखड़ी हुई थी, और फिर बुधवार सुबह साढ़े सात बजे उन्होंने हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद लीं. उनके जाने से सिनेमा जगत का हर शख्स गमगीन है. दिलीप कुमार संग काम कर चुके उनके अजीज दोस्त और को-स्टार धर्मेंद्र ने दिलीप साहब को श्रद्धांजलि दी है.
आजतक से बातचीत में धर्मेंद्र का भरा गला उनके दुख को जाहिर कर रहा था. धर्मेंद्र ने रुंआसी आवाज में दिलीप कुमार के निधन को दुखदायी बताया. उन्होंने दिलीप संग बिताए पलों और उनके साथ अपने रिश्ते का हाल बयां किया. धर्मेंद्र कहते हैं कि दिलीप कुमार के साथ उनके बहुत ही अच्छे रिश्ते थे. उनके साथ कभी गैर होने का एहसास नहीं हुआ. धर्मेंद्र कहते हैं- 'जब भी दिलीप कुमार के घर को देखता हूं तो लगता था मानो हज कर आया हूं'.
जब दिलीप कुमार ने भरी अदालत में कहा था 'मैं मधुबाला से प्यार करता हूं'
दिलीप संग सगे भाई जैसा रिश्ता: धर्मेंद्र
दिलीप के घर को हज जैसी पाक जगह बताना अपने आप में बहुत बड़ी बात है. ऐसे में अंदाजा लगा सकते हैं कि धर्मेंद्र, दिलीप को कितना मानते थे. धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार के साथ पारी, अनोखा मिलन जैसी फिल्में की हैं. धर्मेंद्र ने दिलीप के साथ फिल्म और अन्य बिताए पलों पर कहा- 'वो फ्रेम आज भी देखता हूं तो याद करता हूं कि उनके दिल में मेरे लिए कितना प्यार था. जो आया उसे जाना ही है. उन्होंने इंडस्ट्री को बहुत कुछ दिया है. वे कभी किसी का दिल नहीं दुखाते थे. उनके साथ हमेशा लगता था कि मैं उनका सगा भाई हूं. '.
Dilip Kumar नहीं रहे, 98 साल की उम्र में हुआ ट्रेजेडी किंग का निधन
सायरा से मिलने के लिए हिम्मत चाहिए: धर्मेंद्र
आगे धर्मेंद्र ने सायरा बानो से मिलने की बात पर कहा- ' जाउंगा मैं सायरा से मिलूंगा. पता नहीं किस हिम्मत से सायरा से मिल पाऊंगा. उन्होंने (दिलीप कुमार) हमेशा मुझे हिम्मत-हौसला दिया. उनसे मुझे कई चीजें सीखने को मिली. आज का दिन मेरे लिए बहुत दुखभरा है. ऐसा लगता है जैसे कोई मसीहा चला गया'.