बॉलीवुड के ‘ट्रेजेडी किंग’ दिलीप कुमार का निधन हो गया है. बुधवार सुबह 98 साल की उम्र में दिलीप कुमार ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. दिलीप कुमार के निधन के बाद बॉलीवुड और देश में शोक की लहर है. देश के कई दिग्गज दिलीप कुमार को याद कर रहे हैं. पढ़ें कौन, क्या कह रहा है...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिलीप कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने सायरा बानो से फोन पर बात की और संवेदनाएं प्रकट कीं. इसके अलावा नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि दिलीप कुमार जी को भारतीय सिनेमा के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण हर उम्र के लोग उनके फैन रहे. उनका निधन सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक बड़ा झटका है.
Dilip Kumar Ji will be remembered as a cinematic legend. He was blessed with unparalleled brilliance, due to which audiences across generations were enthralled. His passing away is a loss to our cultural world. Condolences to his family, friends and innumerable admirers. RIP.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2021
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलीप कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि दिलीप कुमार ने अपने आप में भारत के इतिहास को समेटा है. उन्हें सीमाओं के पार भी चाहा गया, उनके निधन से एक युग का अंत हुआ है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि दिलीप कुमार के परिवार, दोस्त, फैन्स के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. भारतीय सिनेमा के लिए दिलीप कुमार का योगदान हमेशा याद किया जाएगा.
My heartfelt condolences to the family, friends & fans of Dilip Kumar ji.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 7, 2021
His extraordinary contribution to Indian cinema will be remembered for generations to come. pic.twitter.com/H8NDxLU630
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिलीप कुमार को याद करते लिखा कि दिलीप साहब एक शानदार कलाकार थे, जिन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए शानदार काम किया. गंगा-जमुना में उनके काम ने लोगों के दिलों को छू लिया था.
I had met Dilip Kumar ji in person when I went to Mumbai to present the Padma Vibhushan to
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 7, 2021
him. It was a special moment for me to interact with the legendary actor.
His demise is monumental loss to the Indian cinema. My heartfelt condolences to his family, friends and fans.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ''दिलीप कुमार जी नहीं रहे. फ़िल्म जगत के एक युग की समाप्ति, परिवार जनों को हमारी संवेदनाएं, उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि.''
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, ''श्री दिलीप कुमार जी के रूप में हम सबने आज एक महान अभिनेता को खो दिया. वे भारतीय सिनेमा में अपने असाधारण योगदान के लिए सदैव याद किये जायेंगे. मनोरंजन जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है, विनम्र श्रद्धांजलि!''. अखिलेश यादव ने अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा कर दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी.
मौत उन्हें कहीं ले जा नहीं सकती और चाहने वालों की याद उन्हें कहीं जाने नहीं देगी… वो ‘मुग़ल-ए-आज़म’ का बगावती अंदाज़… ‘सलीम’ का अमर किरदार… आप कहीं नहीं जा सकते दिलीप साहब।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 7, 2021
श्रद्धांजलि!
आज पुरानी राहों से, कोई मुझे आवाज़ न दे…
आज नई मंज़िल है मेरी, कल के ठिकाने भूल चुका… pic.twitter.com/wrdSmBBPor
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि हिंदी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार जी का चले जाना बॉलीवुड के एक अध्याय की समाप्ति है. युसुफ़ साहब का शानदार अभिनय कला जगत में एक विश्वविद्यालय के समान था, वो हम सबके दिलों में ज़िंदा रहेंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. विनम्र श्रद्धांजलि.
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैंने लीजेंड के साथ कई पल बिताए, कुछ निजी और कुछ स्टेज पर. वह एक इंस्टीट्यूशन थे, एक शानदार अभिनेता थे. वहीं, अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा कि हम अभिनेताओं के लिए वही असली हीरो थे. दिलीप साहब अपने साथ भारतीय सिनेमा का पूरा युग अपने साथ ले गए.