scorecardresearch
 

भूत बनकर दिलजीत दोसांझ ने किया गिद्दा, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी

दिलजीत भूत का गेटअप लिए हुए हैं और पंजाब की मशहूर डांस फॉर्म गिद्दा करते नजर आ रहे हैं. एक्टर का डांस इतना फनी है कि डरने के बजाए फैन्स की हंसी छूट रही है. कमेंट बॉक्स में सभी ढेर सारे लॉफिंग इमोजीस भेज रहे हैं.

Advertisement
X
दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ

बॉलीवुड स्टार्स हमेशा से हैलोवीन का त्योहार रोचक अंदाज में मनाते रहे हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. शिल्पा शेट्टी से लेकर सोनम कपूर ने हैलोवीन पर अपना हॉरर लुक दिखाया. हैलोवीन पर स्टार्स की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस क्रम में अब एक्टर दिलजीत दोसांझ का नाम भी जुड़ गया है. एक्टर हौलोवीन के मौके पर बड़े फनी अंदाज में फैन्स को डराते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

दिलजीत भूत का गेटअप लिए हुए हैं और पंजाब की मशहूर डांस फॉर्म गिद्दा करते नजर आ रहे हैं. एक्टर का डांस इतना फनी है कि डरने के बजाए फैन्स की हंसी छूट रही है. कमेंट बॉक्स में सभी ढेर सारे लॉफिंग इमोजीस भेज रहे हैं. दिलजीत का ये अंदाज फैन्स को पसंद आ रहा है. वीडियो शेयर करने के साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा- हैपी हैलोवीन प्यारों.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy Halloween 👻 Pyareo 💀

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) on

बता दें कि हैलोवीन क मौके पर एक्ट्रेस सोनम कपूर, शिल्पा शेट्टी, सुहाना खान, प्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा के लुक भी वायरल हो रहे हैं. सुहाना खान जहां एक तरफ अपनी फेवरेट पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे के रूप में तैयार हुई थीं वहीं दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा ने फिल्टर की मदद से डरावना लुक लिया और फैन्स को हैलोवीन की बधाई दी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा दिलजीत दोसांझ 

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिलजीद दोसांझ साल 2019 में फिल्म अर्जुन पटियाला और गुड न्यूज जैसी फिल्मों में नजर आए थे. इसके अलावा वे फिल्म सादा में नजर आए थे. फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस नीरू बाजवा थीं. वहीं साल 2020 में वे फिल्म जोड़ी का हिस्सा हैं. फिल्म में वे निम्रत खैरा के अपोजिट नजर आएंगे. वे फिल्म सूरज पे मंगल भारी में भी नजर आएंगे.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement