scorecardresearch
 

दिलजीत दोसांझ के स्टारडम का कमाल, Jatt and Juliet 3 को मिली रिकॉर्ड ओपनिंग

इस साल जहां 'चमकीला' में दिलजीत ने अपनी दमदार एक्टिंग से जनता को खूब इम्प्रेस किया, वहीं उनके सिंगिंग शोज हाउसफुल रहे हैं. इसके अलावा वो साल की बड़ी बॉलीवुड हिट 'क्रू' का भी हिस्सा रहे हैं. अब 'जट्ट एंड जूलियट 3' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है.

Advertisement
X
'जट्ट एंड जूलियट 3' में दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा
'जट्ट एंड जूलियट 3' में दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा

पंजाबी सिंगर और फिल्म स्टार दिलजीत दोसांझ का जलवा इस साल अलग ही लेवल पर चल रहा है. बॉलीवुड फिल्म 'चमकीला' से ऑडियंस का दिल जीतने के बाद, दिलजीत ने अब अपनी घरेलू इंडस्ट्री में नया धमाका किया है. 

Advertisement

दिलजीत की सुपरहिट पंजाबी फिल्म फ्रैंचाइजी 'जट्ट एंड जूलियट' का तीसरा पार्ट गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुआ. 'जट्ट एंड जूलियट 3' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली पंजाबी फिल्म बन गई है. 

'जट्ट एंड जूलियट 3' को मिली शानदार ओपनिंग 
दिलजीत और नीरू बाजवा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री हमेशा से पंजाबी फिल्मों की ऑडियंस को बहुत पसंद आती रही है. अब इनकी जोड़ी ने अपनी नई फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' से नया कमाल कर दिया है. 

एडवांस बुकिंग में ही 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन बटोर लेने वाली ये फिल्म, इस साल की सबसे बड़ी पंजाबी फिल्म बनने के लिए तैयार है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, दिलजीत की फिल्म ने पहले ही दिन इंडिया में 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अभी ये अनुमानित आंकड़ा है और फिल्म का फाइनल कलेक्शन इससे भी ज्यादा पहुंच सकता है. 

Advertisement

साल की सबसे बड़ी ओपनिंग 
'जट्ट एंड जूलियट 3' 2024 में पंजाबी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड मार्च में रिलीज हुई 'जट्ट नूं चुड़ैल टकरी' और मई में आई 'शिंदा शिंदा नो पापा' के नाम था. पंजाबी इंडस्ट्री के टॉप स्टार गिप्पी ग्रेवाल की इन दोनों फिल्मों ने पहले दिन करीब 1 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब 'जट्ट एंड जूलियट 3' को इन दोनों से करीब तीन गुना बड़ी ओपनिंग मिली है. 

दिलजीत के स्टारडम का जलवा 
किसी भी इंडस्ट्री के स्टार का कद, उसकी फिल्मों को मिली ओपनिंग से तय होता है. पंजाबी फिल्मों की टॉप 5 बेस्ट ओपनिंग देखें तो ये लिस्ट कुछ इस तरह है:

1. कैरी ऑन जट्टा 3- 4.55 करोड़ (2023) 
2. जट्ट एंड जूलियट 3- 3.25 करोड़ (2024)
3. हौंसला रख- 2.52 करोड़ (2021)
4. शदा- 2.40 करोड़ (2019)
5. कैरी ऑन जट्टा 2- 2.35 करोड़ (2018)

इस लिस्ट में दिलजीत दोसांझ स्टारर 3 फिल्में हैं- जट्ट एंड जूलियट 3, हौसला रख और शदा. बाकी दो फिल्में गिप्पी ग्रेवाल की हैं. 

इस साल जहां 'चमकीला' में दिलजीत ने अपनी दमदार एक्टिंग से जनता को खूब इम्प्रेस किया, वहीं उनके सिंगिंग शोज हाउसफुल रहे हैं. इसके अलावा वो साल की बड़ी बॉलीवुड हिट 'क्रू' का भी हिस्सा रहे हैं. अब जिस तरह 'जट्ट एंड जूलियट 3' को शुरुआत मिली है, उससे तय नजर आ रहा है कि ये साल की सबसे बड़ी पंजाबी हिट भी बन सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement